भास्कर न्यूज | जालंधर अल्फा महेंद्रू फाउंडेशन की ओर से श्री देवी तालाब मंदिर में कारसेवा की गई। इस मौके पर सदस्यों ने कहा कि श्री देवी तालाब मंदिर में मां के दरबार के पावन सरोवर की कारसेवा में हिस्सा लेना वाकई पुण्य का काम है। इस सेवा में बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग शामिल होकर पुण्य कमा रहे हैं। यहां चेयरमैन राजेश विज, अध्यक्ष रमेश महेन्द्रू, एडवोकेट जयपाल शर्मा, ललित मेहता, परषोतम लाल शर्मा, संजीव कुमार, आशीष सिंह, पुनीत कक्कड़, रजनीश मिंहास, बलविंदर समेत अन्य मौजूद रहे।