भास्कर न्यूज | चरखी दादरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखी दादरी में मंगलवार को चौथी वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सुरेश यादव प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। उन्होंने खेल नियमों से खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करवाने की शपथ विद्यार्थियों को दिलवाई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डा. जगजीत सिंह मोर ने बताया कि विद्यार्थियों को खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेना आवश्यक है। क्योंकि इससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। खेलकूद प्रतियोगिता में लड़कियों में बेस्ट एथलीट आरजू तथा लड़कों में बेस्ट एथलीट अमन कुमार रहे। खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डा. जगबीर सिंह प्राचार्य महाराजा निमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय भिवानी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता को संपन्न करवाने में डा. मितेश शर्मा प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मंच संचालन डा. आदित्य गोयल द्वारा किया गया। इस दौरान डा. श्वेता सुहाग, प्रो रचना देवी, डा. चंद्रभान, प्रो. दीपक, दिनेश भारद्वाज, सतपाल, शनी सांगवान, परमजीत, मोहित कुमार, हरीश कुमार, रणवीर आदि मौज्ूद रहे।