भास्कर न्यूज | चरखी दादरी ढाका, बांग्लादेश में आयोजित सेकेंड महिला वर्ल्ड कप कबड्डी चैम्पियनशिप में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चाइनीज ताइपेई को 35-28 से हराकर लगातार दूसरी बार विश्व विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। टीम की इस ऐतिहासिक जीत में हरियाणा की बेटी और गांव काकड़ौली हट्ठी निवासी रितु श्योराण जांघू का अहम योगदान रहा। किसान सूरजभान की पुत्री रितु ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन रणनीति व शानदार कौशल का प्रदर्शन किया। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, गांव व प्रदेश में खुशी की लहर है। एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के महासचिव नसीब जांघू सहित खेल जगत की कई हस्तियों ने भारतीय टीम व रितु को बधाई दी। यह जीत महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक मील का पत्थर मानी जा रही है।