पलवल में 2 अवैध शराब के ठेके पकड़े:सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में खुलासा, 84 पेटी शराब बरामद

पलवल में सीएम फ्लाइंग टीम ने हथीन उपमंडल में दो स्थानों पर छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित शराब के ठेकों का भंडाफोड़ किया है। इन ठेकों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। जानकारी के अनुसार, सीएम फ्लाइंग स्टाफ को सीआईडी से गुप्त सूचना मिली थी कि पूठली गांव में एक अवैध शराब ठेका चलाया जा रहा है। इस सूचना पर आबकारी निरीक्षक विकास श्योराण और सीएम फ्लाइंग की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान, टीम को ठेके पर पूठली निवासी सतेंद्र मिला, जो शराब के संबंध में कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज पेश नहीं कर सका। मौके पर स्थानीय पुलिस को बुलाया गया। ठेके से विभिन्न प्रकार की शराब की 100 से अधिक बोतलें और 1010 रुपए नकद बरामद हुए। सतेंद्र और बरामद शराब को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपी सतेंद्र ने पूछताछ में बताया कि यह शराब ठेका एक अन्य व्यक्ति के माध्यम से संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 84 पेटी शराब बरामद इसी क्रम में, मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने मढ़नाका गांव में भी एक अन्य शराब ठेके पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में ईटीओ अभिषेक और आबकारी निरीक्षक राहुल भी साथ थे। ठेके पर मैनपुरी, उत्तर प्रदेश का रहने वाला आरजू बतौर सेल्समैन मिला। वह भी ठेके के संचालन के लिए कोई परमिशन या लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाया। आबकारी विभाग की जांच में पुष्टि हुई कि इस ठेके का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। मौके से विभिन्न ब्रांडों की 84 पेटी शराब बरामद की गई। इस संबंध में भी हथीन थाना पुलिस को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *