अमृतसर के मोनी पार्क क्षेत्र स्थित एक कबाड़ की दुकान में वीरवार देर शाम अचानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग इतनी जल्दी फैली कि देखते ही देखते पूरी दुकान आग की लपटों में घिर गई। दुकान में कबाड़ के साथ कई ज्वलनशील सामग्री भी रखी हुई थी, जिस वजह से आग और तेजी से फैलती गई। आग कैसे लगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन लोग शॉर्ट-सर्किट की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। फायर ब्रिगेड अधिकारियों के मुताबिक, आग बुझाने में काफी कठिनाइयां आ रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि दुकान अंदर से बहुत लंबी है और भीतर बिल्कुल भी रोशनी नहीं है। अंधेरा होने के कारण टीम को आग के मुख्य स्रोत तक पहुंचने और स्थिति को समझने में अधिक समय लग रहा है। दमकल कर्मी लगातार अंदर घुसकर आग को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा। दुकान मालिक और परिवार का बेहाल वहीं, दुकान मालिक विजय कुमार और उनका परिवार पूरी तरह टूट चुका है। अपनी आंखों के सामने वर्षों की मेहनत से खड़ी की गई दुकान को जलते देख उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिवार के सदस्यों को आसपास के लोगों द्वारा संभाला जा रहा है, लेकिन उनका दुख कम नहीं हो पा रहा। इलाके के लोग भी इस घटना से दुखी हैं और परिवार को हिम्मत बंधाने की कोशिश कर रहे हैं। दुकान मालिक का दावा है कि आग लगने से उनका करीब चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं, इस समय फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार मौके पर जुटी हुई हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है। प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। एसएचओ सुखजिंदर सिंह का कहना है कि लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है और लोगों को पीछे हट जाने की अपील की जा रही है। फायरमैन अमृत युवराज सिंह का कहना है की अब तक 6-7 गाड़ियां आग बुझाने में लग चुकी है और उम्मीद है जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।