2 नवजात को लाइटर से जलाने का VIDEO:पॉलिथिन में लेकर आया, कूड़े के ढेर में फेंककर लगा दी आग; दोनों लड़कियां

समस्तीपुर में 2 नवजात को कूड़े की ढेर में फेंकने के बाद उन्हें जलाने का वीडियो सामने आया है। अधजला शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि दोनों शव लड़कियों के हैं। मामला जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल के पास का है। बुधवार(27 नवंबर 2025) को लोगों ने जब ‎कचरे के ढेर के पास शव देखा तो शोर मचाने लगे। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जुट गई। स्थानीय‎ लोगों के मुताबिक घटनास्थल के पास लगे ‎सीसीटीवी फुटेज में मंगलवार की रात करीब 9 बजे ‎आग लगाकर भागते‎ हुए दिखाई दे रहा है। CCTV में क्या है वो जानिए कूड़े के ढेर के पास एक शख्स हाथ में पॉलिथीन लेकर आया है। वो पॉलिथीन को कूड़े की ढेर में फेंकता है और फिर लाइटर से आग लगा देता है। आग की लपटें जैसी ही उठती हैं वो शख्स तेजी से वहां से निकल जाता है। आसपास के इलाके में ढेर सारे नर्सिंग होम हैं। सबूत मिटाने के लिए लगाई आग माना जा रहा है कि शहर में चल रहे अवैध नर्सिंग होम में भ्रूण हत्या के बाद यहां पर लाकर किसी ने फेंक दिया। सबूत मिटाने के ख्याल से कूड़े में आग लगा दी गई है। इस मामले पर स्थानीय लोग भी चुप्पी साधे हुए हैं। बाद में कुछ लोगों ने कूड़े के ढेर पर मिट्टी रखकर दोनों अधजले शव को ढक दिया। पटोरी शहर और आसपास‎ के क्षेत्रों में कई नर्सिंग होम एवं चाइल्ड केयर सेंटर‎ अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। जहां जन्म के बाद‎ मृत पाए गए शिशुओं को फेंक दिया जाता है। इस घटना की ‎जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी दी गई थी, लेकिन‎ समय पर मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचे। जिससे लोगों में नाराजगी है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी सिविल सर्जन डॉक्टर एस के चौधरी ने बताया कि, मीडिया के जरिए ही इस मामले की जानकारी मिली है। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। आसपास संचालित हो रहे नर्सिंग होम के बारे में भी पता लगाया जाएगा। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर सख्त कार्रवाई होगी। अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज वहीं दैनिक भास्कर में खबर चलने के बाद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि इस मामले को लेकर पटोरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है। सीसीटीवी की जांच की जा रही है। पूरे मामले में लाइटर जलाने वाले युवक की पहचान की जा रही है। पहचान के बाद जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। ————————— ये खबर भी पढ़ें जिम के गेट पर रातभर झोले में टंगी रही बच्ची:काट-काटकर मच्छरों ने चेहरा सुजाया, पटना में जिम ऑनर ने गोद लिया, बोले- एंजल आई पटना में शनिवार को एक जिम के गेट पर सफेद झोले में नवजात बच्ची मिली है। मासूम को उसके मां-पिता छोड़कर चले गए। जिस जिम के गेट पर बच्ची टंगी थी, वो रात 10 बजे बंद हो गया था। रातभर बच्ची को मच्छरों ने काट-काटकर उसके गाल सुजा दिए। बताया जा रहा है कि जिम के बंद होने के बाद कोई उसे वहां छोड़ गया। सुबह 6 बजे जब जिम खुला तो जिम के ऑनर सौरव सुमन ने नवजात को झोले से निकाला और थाने को सूचना दी। नवजात को किसने छोड़ा, ‘वो कहां से आई है इस बारे में अभी किसी को पता नहीं है। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *