हिमाचल में कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र में पिछले मानसून के कारण शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। क्षेत्र के 65 प्राथमिक, 2 माध्यमिक, 5 उच्च और 9 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को भारी क्षति पहुंची है। कुल अनुमानित नुकसान 8 करोड़ 77 लाख रुपए आंका गया है। यह जानकारी विधानसभा के शीत सत्र में विधायक सुरेंद्र शौरी के एक सवाल के जवाब में सरकार द्वारा दी गई। विधायक शौरी ने बताया कि सरकार ने क्षतिग्रस्त विद्यालयों की मरम्मत के लिए अब तक केवल 58 लाख 50 हजार रुपए जारी किए हैं। यह राशि कुल अनुमानित नुकसान की तुलना में काफी कम है। उन्होंने इस स्थिति को बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा से जुड़ा एक गंभीर मुद्दा बताया। क्षेत्र के कई स्कूल अभी भी खराब स्थिति में हैं। उनकी दीवारें टूटी हुई हैं, छतें टपक रही हैं, और कई भवन उपयोग के लिए असुरक्षित घोषित होने की कगार पर हैं। विधायक ने कहा कि इसके बावजूद सरकार की ओर से जमीनी स्तर पर त्वरित कार्रवाई का अभाव दिख रहा है। विधायक शौरी ने चिंता व्यक्त की कि शिक्षा संस्थानों की यह स्थिति हजारों बच्चों के भविष्य को प्रभावित कर रही है। बंजार महाविद्यालय, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुशैनी और माध्यमिक पाठशाला पाशी जैसे कई संस्थान तत्काल राहत का इंतजार कर रहे हैं। विधायक ने सरकार से मांग की है कि क्षतिग्रस्त विद्यालयों की मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक पूरी धनराशि तुरंत जारी की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रभावित स्कूलों का मैदानी स्तर पर पुनर्मूल्यांकन किया जाए व वास्तविक स्थिति के अनुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। विद्यालय भवनों की सुरक्षा को आपदा प्रबंधन की प्राथमिकताओं में सर्वोच्च स्थान दिया जाना चाहिए।