यूपी की बड़ी खबरें:गोंडा में प्रिंसिपल समेत 9 पर धर्मपरिवर्तन-छेड़छाड़ की FIR; टीचर बोली- विरोध पर पीटा, कपड़े फाड़े

गोंडा की देहात कोतवाली क्षेत्र में तैनात एक सरकारी टीचर ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। उसने सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका तजीन खान समेत 9 लोगों पर छेड़छाड़ और जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया। कहा- विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट की गई। कपड़े फाड़े गए। किसी तरह गांव भागकर वहां एक महिला से कपड़े लिए। आरोपियों ने सरकारी स्कूल को मदरसा बना दिया। इस्लाम की शिक्षा दी जा रही थी। परेशान होकर टीचर ने अपना ट्रांसफर मथुरा करवा लिया। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर हीराकुंड एक्सप्रेस में आतंकवादी होने की सूचना पर हड़कंप, 4 युवकों को उतारा गया दिल्ली से चलकर झांसी आ रही हीराकुंड एक्सप्रेस में आतंकवादी होने की सूचना से हड़कंप मच गया। रेलवे की एक टीम 25 किलाेमीटर दूर दतिया स्टेशन पहुंच गई और ट्रेन से 4 युवकों को उतार लिया गया। तलाशी के बाद ट्रेन झांसी पहुंची। यहां पर ट्रेन को घेरकर दोबारा तलाशी ली गई। इस दौरान आरपीएफ, जीआरपी, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉट की टीम ने लगभग आधा घंटे तक बराकी से जांच की। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। पढ़िए पूरी खबर… BSNL के दो पूर्व इंजीनियरों को 2-2 साल की जेल, 10-10 लाख का जुर्माना लखनऊ में CBI की विशेष अदालत ने BSNL के दो पूर्व इंजीनियरों को 2-2 साल की जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इंटरनेशनल कॉल (ISD) फ्रॉड के एक पुराने मामले में यह फैसला सुनाया है। इनके नाम हरिराम शुक्ला और गुलाब चंद चौरसिया है। दोनों बीएसएनएल गोरखपुर में तैनात रहे हैं। कोर्ट ने दोनों पर 10-10 लाख का जुर्माना भी लगाया है। यह मामला सरकारी दूरसंचार प्रणाली के दुरुपयोग से करोड़ों के राजस्व नुकसान से जुड़ा है। यह मामला 2003-04 का है। सीबीआई जांच में सामने आया कि हरिराम शुक्ला और गुलाब चंद चौरसिया उस समय बीएसएनएल गोरखपुर में ग्रुप एक्सचेंज के एसडीई पद पर तैनात थे। सीबीआई ने इस मामले में 18 सितंबर 2008 को एफआईआर दर्ज की थी। जांच में सामने आया कि सितंबर 2003 से सितंबर 2004 के बीच अभियुक्तों ने 6 पीसीओ संचालकों और 18 निजी टेलीफोन उपभोक्ताओं के साथ मिलकर साजिश रची थी। इसमें लोकल नंबरों से इंटरनेशल कॉल कराई गई।
कफ सीरप तस्करी का मास्टरमाइंड कोलकाता से गिरफ्तार: विदेश भागने की फिराक में था, सोनभद्र पुलिस ने पकड़ा सोनभद्र पुलिस ने कफ सीरप तस्करी के मास्टरमाइंड भोला प्रसाद जायसवाल को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। आरोपी विदेश भागने की फिराक में था। SP सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में गठित सोनभद्र पुलिस, एसआईटी और एसओजी टीम ने वाराणसी के रहने वाले भोला प्रसाद जायसवाल को दबोचा। गिरफ्तारी के बाद कोलकाता में ट्रांजिट रिमांड के लिए न्यायालय में आवेदन किया गया है, जिसके बाद उसे सोनभद्र लाया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर… मेरठ में हाईवे पर चलती कार में लगी आग, 10 मिनट में पूरी जल गई मेरठ में शनिवार देर रात दिल्ली–देहरादून NH-58 पर कार में आग लग गई। मोदीपुरम निवासी मनीष कैलाश गिरी हिमाचल से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार कंकरखेड़ा इलाके में पहुंची, इंजन से धुआं उठा और कुछ ही सेकेंड में पूरी कार लपटों में घिर गई। मनीष समय रहते कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई। हाईवे पर रफ्तार से दौड़ती कार में आग लगने की घटना से राहगीर भी दहशत में आ गए। मनीष के मुताबिक, गाड़ी में सीएनजी किट लगी थी, आग की ऊंची लपटें उठती देख राहगीरों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर… साक्षी महाराज बोले-हुसैन को कलमा पढ़कर मारने वाले मुसलमान थे: साक्षी महाराज ने मौलाना मदनी के बयान पर किया पलटवार, कहा- सरकार करे सख्त कार्रवाई भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के हालिया बयान पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने उन्नाव में मौलाना मदनी के बयानों को समाज में वैमनस्य फैलाने वाला और भड़काऊ बताया। सांसद साक्षी महाराज ने कहा- धरती पर 30 लाख से ज्यादा मुसलमानों का कत्लेआम हुआ है, और यह कत्लेआम मुसलमानों ने ही किया है। हुसैन को भी हमने नहीं मारा, हुसैन को कलमा पढ़-पढ़कर मारने वाले भी मुसलमान ही थे। उन्होंने आगे कहा कि मौलाना मदनी के ऐसे बयानों पर सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर…
बरेली में जज की भतीजी की हत्या, पति- सास गिरफ्तार बरेली के महजबीन हत्याकांड में पुलिस ने सास और पति को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि ससुर, देवर और ननद फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। महजबीन के चाचा बरेली कोर्ट में ADJ हैं। घरवालों का आरोप है कि ससुराल में दहेज के लिए बेटी को ताने मारे जाते थे। शादी में कार दी गई थी लेकिन वे बाद में ऑटोमेटिक कार की डिमांड कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उन्होंने गला दबाकर बेटी की हत्या कर दी। उसके बाद मौत की बात काफी देर तक छिपाए रखी। उन्होंने बेटी को मारा है। उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर कानपुर में 25 हजार के इनामी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, ऑटो में सवारी बैठा कर की थी लूटपाट कानपुर में ऑटो में सवारी बैठा कर लूटपाट करने वाले गिरोह के 25 हजार इनामी को फजलगंज पुलिस ने शनिवार रात गोविंदपुरी पुल के नीचे एनकाउंटर में गिरफ्तार किया। पुलिस ने शातिर के पास से तमंचा और बाइक बरामद की है। एसीपी स्वरूप नगर सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया कि मुकदमे के दो आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि तीसरा आरोपी गोविंद नगर निवासी करन है। उसके खिलाफ फजलगंज, चकेरी समेत थानों में 7 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गोविंदपुरी पुल के नीचे आरोपी की घेराबंदी की तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार अस्पताल में भर्ती कराया है। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी कोर्ट में पत्नी के हत्यारे को उम्रकैद; 2 साल पहले विवाद में काटकर खेत में फेंका शव, पड़ोसी को फंसाने की थी कोशिश वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय की विशेष कोर्ट ने शनिवार को ढाई साल से लंबित केस में फैसला सुनाया। पत्नी की हत्या कर शव को खेत में फेंक देने के मामले में अदालत ने अभियुक्त पति को दोषी करार दिया। साक्ष्य गवाहों और पुलिस की चार्जशीट के आधार पर उसे हत्यारा पाया और कृत्य को बेहद नृशंस बताया। विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम प्रथम) अवधेश कुमार की अदालत ने किरीदौर, झारखंड निवासी अभियुक्त सुमित भुइया को उम्रकैद की सजा सुनाई। हत्यारे पर 90 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया। जुर्माना अदा न करने पर अभियुक्त को छह माह अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी। अदालत में अभियोजन की ओर से एडीजीसी श्रवण कुमार रावत ने पक्ष रखा। पढ़िए पूरी खबर मंत्री संजय निषाद बोले- बलिया के लोग अंग्रेजों के दलाल थे; दलाली अभी भी चल रही, इसीलिए बर्बाद है यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने बलिया के बांसडीह में एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान विवादित बयान दिया। उन्होंने बलिया के लोगों को ‘अंग्रेजों का दलाल’ बता दिया। कहा, यह बलिया है और यहां के लोग अंग्रेजों के दलाल बहुत बड़े थे। दलाली का सिस्टम अभी भी चल रहा। इसीलिए बलिया अभी तक बर्बाद है। इसके बाद उन्होंने कहा- नहीं तो बलिया बागी बलिया था। अंग्रेजों को मारकर भगाया था। देश को आजाद कराया था। पढ़ें पूरी खबर वाराणसी में गर्लफ्रेंड पर कमेंट को लेकर झगड़ा हुआ, प्रेमी ने डिलीवरी बॉय का गला काटा वाराणसी में डिलीवर बॉय पर हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। दोनों आरोपी नाबालिग हैं और डिलीवरी बॉय के दोस्त ही हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लूट के लिए नहीं, बल्कि रंजिश के चलते उन्होंने हमला किया था। आरोपियों ने बताया कि डिलीवर बॉय आलोक सिंह उनका दोस्त था। पहले वे एक ही कंपनी में डिलीवरी का काम करते थे। कुछ समय पहले उन्हें पता चला कि आलोक मुख्य आरोपी की गर्लफ्रेंड के बारे में गंदे कमेंट करता था। इसी बात से नाराज होकर दोनों ने उसे सबक सिखाने का प्लान बनाया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *