पटना जिले के दुल्हिन बाजार में रविवार को क्षेत्र के बबलू सोनार के अर्ध-निर्मित घर से चोरों ने लगभग 7 किलोग्राम चांदी, करीब 200 ग्राम सोना और 80 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच दल में थाना प्रभारी सोनू कुमार, पालीगंज एसडीपीओ पंकज कुमार सिंह, टेक्निकल टीम के आयुष कुमार, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम शामिल थी। टीम ने घर के अंदर और आसपास से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की गहनता से तहकीकात शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई तेजी से की जा रही है। पुलिस तकनीकी मदद से चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है और जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।