बक्सर पुलिस ने साइबर अपराध के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए ऑनथराइज्ड गेमिंग ऐप के माध्यम से लोगों से ठगी करने वाले 18 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। रविवार की शाम नगर थाना बक्सर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी शुभम आर्य ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। किराए के एक मकान में चल रहा था धोखाधड़ी का अड्डा सूचना मिली थी कि पीपी. रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पास किराए के एक मकान में ऑनलाइन गेम और सट्टा के नाम पर बड़े पैमाने पर आर्थिक धोखाधड़ी की जा रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा और बिहार के कैमूर, सारण, सिवान, बांका एवं रोहतास जिलों के रहने वाले हैं। बनाते थे फर्जी गेमिंग एप ये लोग एक ही कमरे में बैठकर फर्जी गेमिंग एप बनाते थे और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों को भेजते थे। लोग अनजाने में ऐप रजिस्टर कर पैसे लगाते थे,फिर धीरे-धीरे उनके बैंक एकाउंट को पूरी तरह खाली कर दिया जाता था। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि यह गिरोह रोजाना करीब 4 से 5 लाख रुपये की ठगी कर रहा था। ठगी के पैसों को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किया जाता था। पुलिस मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से कर रही जांच पुलिस ने इनके ठिकाने से कुल 9 एक्टिव बैंक पासबुक, 5 चेक बुक और 82 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।एसपी के अनुसार,आरोपियों के पास पहले भी कई बैंक अकाउंट की जानकारी थी जिसे कुछ समय पूर्व इस्तेमाल किया गया था। पुलिस इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से भी जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ठगी का पैसा किन-किन खातों में गया और नकली बैंक अकाउंट बनाने में किन स्रोतों का इस्तेमाल किया गया। साइबर थाना में कांड संख्या 55/25 दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई जारी है। नेटवर्क की तलाश में चल रही छानबीन एसपी ने कहा कि यह एक संगठित गिरोह है,जिसके अन्य सदस्यों और नेटवर्क की तलाश के लिए विभिन्न जिलों और राज्यों में भी छानबीन शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि अजीत कुमार जयसवाल और अमन जयसवाल इस पूरे ऑपरेशन के मुख्य संचालक हैं,जो बाहर के राज्यों से युवाओं को बुलाकर अपराध में शामिल करते थे। पुलिस की इस सफल कार्रवाई से साइबर ठगी के लगातार बढ़ते मामलों पर रोक लगाने में अहम मदद मिलेगी। एसपी शुभम आर्य ने कहा कि ऐसे गिरोहों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और बक्सर पुलिस हर स्तर पर साइबर अपराध के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। पकड़े गए साइबर अपराधियों के नामकैमूर जिले के अजीत कुमार जयसवाल, रमेश कुमार जयसवाल और अमन कुमार जयसवाल, सारण जिले के दीपक कुमार, सतेन्द्र कुमार, छत्तीसगढ़ के हेमा कुमार यूपी के चंदौली निवासी मुकेश कुमार जयसवाल, आनंद यादव,अमरेश कुमार, वाराणसी निवासी अनिल कुमार,अयोध्या निवासी राजेश जयसवाल, अमर बहादुर,बिहार के सिवान निवासी राहुल कुमार, छत्तीसगढ़ के निवासी दशरथ बाघ,उड़ीसा निवासी गौरव टांडी,रोहतास निवासी मुमताज आलम,वही बांका के संजय यादव, और कैलाश यादव,को गिरफ्तार किया गया है।