हरियाणा सरकार ने रविवार को 20 आईएएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर ट्रांसफर और नियुक्ति के आदेश जारी किए, जिसमें चार जिलों के उपायुक्त (डीसी) बदले गए। इस फेरबदल का प्रमुख हिस्सा यमुनानगर जिला है, जहां अब 2015 बैच की आईएएस अधिकारी प्रीति नई डीसी के रूप में कार्यभार संभालेंगी। प्रीति पहले कैथल की डीसी थीं और अब उन्हें यमुनानगर की प्रशासनिक कमान सौंपी गई है, जबकि कैथल में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की मिशन डायरेक्टर अपराजिता को डीसी बनाया गया है। IAS पार्थ गुप्ता को सौंपे तीन महत्त्वपूर्ण प्रभार इसके साथ ही, यमुनानगर के पूर्व डीसी पार्थ गुप्ता को राज्य सरकार ने तीन महत्वपूर्ण प्रभार सौंपे हैं। 2013 बैच के गुप्ता अब निदेशक, खेल, हरियाणा तथा विशेष सचिव, खेल एवं युवा मामले विभाग के रूप में कार्य करेंगे। साथ ही, उन्हें निदेशक, पर्यटन, हरियाणा तथा विशेष सचिव, पर्यटन विभाग का दायित्व भी दिया गया है। इसके अतिरिक्त, वे हरियाणा पर्यटन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भी बनाए गए हैं। यह नियुक्ति हाल ही में दो युवा खिलाड़ियों की मौत के मामले के बाद खेल विभाग में हुए बदलावों का हिस्सा भी मानी जा रही है।