रोहतक में इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला ने भाजपा व राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जैसे भाजपा ने साजिश करके राजकुमार सैनी के साथ मिलकर 2016 में प्रदेश का माहौल खराब किया था। आज वैसे ही रामचंद्र जांगड़ा, रामकुमार गौतम व राजकुमार सैनी फिर से वैसा ही माहौल बनाने में लगे हुए है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि तीनों मिलकर प्रदेश का माहौल खराब करने में लगे हुए है, क्योंकि सरकार ने इनकी पीठ पर हाथ रखा हुआ है। सारी साजिश भारतीय जनता पार्टी रही है, ताकि देश व प्रदेश के लोग अपने भाईचारे को मजबूत ना कर सके। भाजपा अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मुहिम चलाती है, लोगों को इनसे सचेत रहना पड़ेगा। रामचंद्र जांगड़ा की जनता करवा देगी तसल्ली
अभय चौटाला ने कहा कि रामचंद्र जांगड़ा से जाकर पूछो कि उसकी हैसियत व औकात क्या है। आज जो वह शब्द बोल रहा है, हमारी कौम के खिलाफ जहर उगल रहा है। एक ना एक दिन जनता उसकी तसल्ली करवा देगी। उसके बाद गलत बात बोलना भूल जाएगा। सरकार का काम जाति व धर्म के नाम पर प्रदेश को बांटना
अभय चौटाला ने कहा कि सरकार का केवल एक ही काम है, जाति व धर्म के नाम पर देश व प्रदेश को बांटना। हार्दिक राठी तो अभ्यास के दौरान स्टेडियम में अपनी जान गंवा रहा था और प्रदेश का मुख्यमंत्री क्या कर रहा था। एक शब्द भी उसके बारे में नहीं बोला। भाजपा तो खिलाड़ियों में भी जाति पाती की राजनीति करती है। सर छोटूराम धाम को इंटरनेशनल स्तर का बनाने की योजना
अभय चौटाला ने कहा कि गांव जसिया में सर छोटूराम धाम को इंटरनेशनल स्तर का इंस्टीट्यूट बनाने की योजना है, जिसमें प्रदेश व देश के गरीब घरों के बच्चे पढ़ सकेंगे। यह धाम किसानों के मसीहा के नाम से है और इसे बनाने में हर जाति व हर वर्ग का विशेष योगदान है।