मोतिहारी में 5 मौतें-कोई दरोगा, कोई टीचर बनना चाहता था:आतिफ कहता- एक दिन अखबार में आएगा, पंचर बनाने वाले का बेटा BPSC टॉपर बना

मोतिहारी में रविवार को सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। एक बेकाबू ट्रक ने 5 बाइक और ई-रिक्शा को उड़ाया दिया। हादसे में 6 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों में कोई टीचर, कोई पुलिस अधिकारी तो कोई देश की सेवा करना चाहता था। इनमें से एक अपने साले की शादी में शामिल होने आया था, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। हादसा कोटवा थाना क्षेत्र के डिप्पू मोड़ पर हुआ। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने करीब 5 घंटे तक NH-27 जाम रखा। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। NHAI की गाड़ी से करीब 200 से ज्यादा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आक्रोशित लोगों को शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने NHAI की गाड़ी में भी आग लगा दी। हादसे में कोटवा बाजार के अशोक सा ह(32), कैफ (16), आतिफ (20), बेतिया के नितेश पटेल (28) और सितमा (20) की मौत हो गई है। घटना के बाद दैनिक भास्कर की टीम ने एक-एक कर पांचों मृतक के परिवारों से मुलाकात की। पढ़िए पूरी ग्राउंड रिपोर्ट.. पिता बोले- बेटे कमाई से घर चलता था, अब क्या करेंगे सबसे पहले हम बेतिया में मृतक नितेश पटेल के घर पहुंचे। उनके पिता श्यामकांत पटेल ने बताया, मेरे दो बेटे हैं। नितेश मेरा छोटा बेटा था। वो दूसरे प्रदेश में रहकर ऑटो चलाता था। इसी की कमाई से हमारा पूरा घर चलता था। मेरी तबीयत बहुत खराब रहती थी, इस वजह से मेरे ऊपर दवाई का बहुत खर्च होता था। इसके कारण मेरे बेटे पर बहुत कर्ज हो गया था। साले की शादी में आया था घर, आज थी बारात इसके बाद हमारी मुलाकात नितेश पटेल के बड़े भाई विपिन पटेल से हुई। उन्होंने बताया, साल 2023 में उसकी शादी हुई थी। उसकी एक साल की बेटी है। 4 दिन पहले वो अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए गांव आया था। 30 नवंबर को साले की बारात निकलनी थी, लेकिन उससे पहले ही मेरे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। वो शादी का कुछ सामान लेने के लिए मार्केट गया था, गांव लौटने के दौरान ये हादसा हो गया। मेरी आंखों के सामने भाई की मौत हो गई घायल प्रमोद साह ने बताया, मैं और मेरा बड़ा भाई अशोक साह बाइक से कोटवा बाजार अपने सिलाई दुकान पर आ रहे थे। इसी बीच हमारी बाइक मोड़ पर ट्रक की चपेट में आ गई। इसमें बड़े भाई की मौत हो गई और मेरा हाथ टूट गया है। मैं घटना के वक्त बाइक पर ही था, पीछे बैठा था। मेरा बड़ा भाई अशोक गाड़ी चला रहा था। तभी अचानक 90 की स्पीड में ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी, जिसके बाद मैं बाइक से करीब 50 मीटर दूर फेंका गया। भाई के ऊपर ट्रक चढ़ गया, जिससे भाई की मौके पर ही मौत हो गई। पिता बोले- कमाने वाला बेटा चला गया अशोक के बूढ़े पिता ने बताया, दोनों भाई मिलकर कोटवा बाजार में सिलाई मशीन चलाते थे। इससे घर का खर्च चलता था। अशोक के दो बेटे हैं, दोनों अबोध हैं। हम लोग काफी गरीब परिवार से आते हैं। रहने के लिए घर तक नहीं है। अब घर कैसे चलेगा, यह सोच कर भी डर लग रहा है। हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारे परिवार को आर्थिक मदद दी जाए। कैफ BPSC टीचर बनकर पिता का सपना पूरा करना चाहता था सड़क हादसे में जान गंवाने वाले कैफ का सपना था की वह आगे चलकर टीचर बने। कैफ पांच भाई में दूसरे नंबर पर था। इस साल इंटर की परीक्षा देने वाला था। उसके रिश्तेदार डॉ अशरफ अली ने बताया, कैफ काफी शांत स्वभाव का लड़का था। जब भी मेरे से बात होती तो बोलता की समाज के लिए अच्छा करना है, ताकि मेरे पिता का नाम लोग जान सके। इसलिए मैं BPSC क्लियर कर टीचर बनूंगा। गांव में बहुत सारे लड़के BPSC पास कर टीचर बने थे। कैफ हमेशा कहता था कि वो समाज के विकास के लिए शिक्षा का क्षेत्र सबसे बढ़िया है। इसलिए हम शिक्षक ही बनेंगे, लेकिन उसका आज यह सपना अधूरा रह गया। दरोगा बनने का सपना रह गया अधूरा सड़क हादसे में अपनी जान गंवाने वाले आतिफ बहुत गरीब परिवार से थे। उसके पिता पंचर बनाकर तीनों भाई को पढ़ा रहे थे। उन्हें भरोसा था कि एक दिन उनका बेटा नाम रौशन करेगा।आतिफ भी अपने दोस्तों से कहता था, एक दिन मेरा भी नाम अखबार में छपेगा की एक पंचर बनाने वाले का बेटा बना दरोगा, तब जाकर मुझे खुशी मिलेगी। उसका दोस्त आसिफ ने बताया, जब भी हम लोगों के बीच आता था तो अपने पिता की मेहनत को देख दुखी होता था। बोलता था की जिस दिन मैं दरोगा बन जाऊंगा उस दिन पिता जी से सारा काम छुड़वा कर घर पर बैठा दूंगा। चश्मदीद बोला- ट्रक की स्पीड बहुत ज्यादा थी विवेक कुमार ने बताया, ट्रक की स्पीड बहुत ज्यादा थी वह सामने से आ रहा था। उसने पांच बाइक और ई-रिक्शा को उड़ा दिया कर। बाइक ट्रक के नीचे फंस गई जिसकी वजह से ट्रक रुक गया नहीं तो पता नहीं कितने लोगों को मार देता। सुबह का वक्त था, नहीं तो जहां हादसा हुआ है, वहां भीड़ बहुत ज्यादा रहती है। अगर यह घटना शाम को हुई होती तो और ज्यादा कैजुअल्टी होती। टक्कर लगते ही बाइक सवार और ई-रिक्शा में बैठे लोग सड़क पर गिर गए। हम लोगों ने पास जाकर देखा तो पता चला 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। विवेक ने आगे बताया,हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एम्बुलेंस को घटना की जानकारी दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल तड़प रहे थे। किसी के पैर में चोट लगी थी तो किसी के सिर से खून बह रहा था। उनमें से भी कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा इतना भयानक था कि 4 मोटरसाइकिल ट्रक के बिल्कुल नीचे आ गई। ई-रिक्शा के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। टक्कर लगते ही कुछ लोग 10 फीट दूर तक जा गिरे। ट्रक से 5 से 10 फीट की दूरी पर 5 शव पड़े मिले। अब हादसे के बाद की 6 तस्वीरें देखिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *