पंजाब में पंचायत चुनावों की तैयारी तेज हो गई है। राज्य चुनाव आयोग ने जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनावों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। अमृतसर में 14 दिसंबर को जिला परिषद के 24 जोन और 10 ब्लॉक पंचायत समितियों की 195 सीटों के लिए चुनाव होंगे। सभी चुनाव बैलट पेपर से कराए जाएंगे और कुल सीटों में से 50% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। डिप्टी कमिश्नर व जिला चुनाव अधिकारी दलविंदरजीत सिंह ने बताया कि नामांकन भरने की प्रक्रिया 1 दिसंबर यानी आज सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक शुरू होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 4 दिसंबर, जांच 5 दिसंबर और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर शाम 3 बजे तय की गई है। इन अधिकारियों को बनाया गया रिटर्निंग ऑफिसर सभी नामांकन संबंधित अधिकारियों के कार्यालयों और तय कमरों में लिए जाएंगे। चुनाव अधिकारी बोले—शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी पूरी जिला चुनाव अधिकारी के अनुसार, उम्मीदवार स्वयं या अधिकृत प्रस्तावक के जरिए नामांकन जमा कर सकते हैं। पुलिस बल, पोलिंग स्टाफ की तैनाती, ट्रेनिंग और सामग्री प्रबंधन को लेकर प्रशासन पहले ही तैयारी में जुट चुका है। सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और एक-दूसरे के साथ समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। मतदान 14 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।