हरियाणा के पंचकूला में आर्मी मैन का बेटा लापता हो गया है। पुलिस ने पीड़ित आर्मी मैन की शिकायत पर मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि जांच के दौरान पुलिस ने बच्चे की साइकिल बरामद की है। पंचकूला के एमडीसी सेक्टर-5 में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह आर्मी में जॉब करता है। 29 नवंबर की रात करीब 9 बजे उसका 12 वर्षीय बेटा बिना बताए घर से कहीं चला गया। उन्होंने अपने रिश्तेदारों व दोस्तों के यहां तलाश कर लिया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। बच्चा नेवी ब्लू कलर की जैकेट पहनकर घर से निकला था। उन्होंने आसपास पड़ताल की तो साइकिल चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिली है। जिसे परिवार के लोग घर ले गए। परिवार के अनुसार बच्चे की कद 5 फीट 10 इंच है।
चेक कर रहे हैं फुटेज : SI यादविंद्र पंचकूला एमडीसी थाना के जांच अधिकारी SI यादविंद्र ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर धारा 140(3) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बच्चे की साइकिल बरामद हुई है। रेलवे पुलिस से चंडीगढ़ स्टेशन की फुटेज निकलवाई जा रही है। जिसके बाद ही कुछ सुराग लग पाएगा। बच्चे की तलाश के लिए उनकी टीमें जुटी हुई हैं।