झज्जर जिले में आज धनखड़ खाप की महत्वपूर्ण पंचायत आयोजित होने जाही है। यह बैठक जिले के गांव डावला स्थित परंपरागत चबूतरे पर होगी, जहां सुबह से ही अलग-अलग गांवों से प्रतिनिधियों और समाज के सदस्य पहुंचेंगे। पंचायत का मुख्य एजेंडा नए प्रधान का चयन है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से खाप में नेतृत्व को लेकर विचार-विमर्श चल रहा था, जिसके बाद आज औपचारिक रूप से पंचायत बुलाकर नए प्रधान के नाम पर सहमति बनाने की प्रक्रिया की जा सकती है। खाप से जुड़े वरिष्ठ लोग, मौजूदा पदाधिकारी और सामाजिक प्रतिनिधि इस निर्णय में भाग लेंगे। गांव डावला में स्थित खाप चबूतरा स्थानीय स्तर पर इस पंचायत को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि धनखड़ खाप का क्षेत्र में सामाजिक निर्णयों और सामूहिक पहल में प्रभाव रहता है। यही कारण है कि पंचायत के आयोजन को लेकर गांव डावला में भी तैयारियां की गई हैं। पंचायत में नए प्रधान के चयन के साथ-साथ खाप से जुड़े अन्य सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।