पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे आज सुबह करीब 8 बजे चूड़ी के पास एक ट्रक फंस जाने के कारण सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मार्ग बाधित होने से स्कूल जाने वाले बच्चे समय पर नहीं पहुंच पाए। कई अधिकारी और सरकारी कर्मचारी भी दफ्तर पहुंचने में देरी का सामना कर रहे हैं। लंबी दूरी की सरकारी और निजी बसें भी रास्ते में फंसी हुई हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार, स्टील से भरा यह ट्रक भरमौर की ओर जा रहा था, लेकिन सड़क खराब होने के कारण बीच रास्ते में फंस गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद भी जेसीबी मशीन से ट्रक को हटाया नहीं जा सका है, जिससे जाम की स्थिति बनी हुई है। आए दिन यहां फंसते हैं ट्रक गौरतलब है कि पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे की हालत बेहद खराब है। सड़क की जर्जर स्थिति के कारण आए दिन यहां बड़े वाहन फंस जाते हैं, जिससे घंटों तक लंबा जाम लगता है और यात्रियों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पिछले चार महीनों से सड़क की मरम्मत के नाम पर केवल लीपापोती ही हो रही है। हालांकि, इस सड़क की मरम्मत के लिए कुछ दिन पहले केंद्र सरकार की ओर से 95 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। इसके बावजूद, यह सड़क यात्रियों और वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।