गुरदासपुर के पुराना शाला स्थित दऊवाल मोड़ पर पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान नवीन और कुश के रूप में हुई है। उनके पास से दो पिस्तौल बरामद किए गए हैं। मौके पर एक काले बैग से ग्रेनेड भी मिले हैं। घायल बदमाशों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी युवराज सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ता भी घटनास्थल पर मौजूद है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए ये बदमाश थाना सिटी गुरदासपुर पर हुए ग्रेनेड हमले में भी शामिल थे। Photos