हिमाचल प्रदेश विधानसभा विंटर सेशन के चौथे दिन की कार्यवाही दोपहर बाद दो बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी मणिमहेश यात्रा में फंसे सैकड़ों श्रद्धालुओं के फंसने और उन्हें निकालने पर खर्च की विस्तृत जानकारी चंबा के विधायक नीरज नैय्यर के सवाल के जवाब में देंगे। इस दौरान विपक्ष सदन से वॉकआउट कर सकता है, क्योंकि भाजपा ने पूरे सेशन के दौरान राजस्व मंत्री के बहिष्कार का फैसला लिया है। इसके बाद, रोबोटिक सर्जरी से जुड़ा सवाल सदन में गूंजेगा। विपक्ष के तीन विधायकों ने इससे जुड़ा सवाल सदन में पूछ रखा है। सदन में रोबोटिक सर्जरी के लिए खरीदी गई मशीनों व उपकरणों पर तपिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा भी प्रश्नकाल में कई सवाल पूछे जाएंगे। टांडा में स्पेशल लिस्ट की कमी का मामला सदन में गूंजेगा प्रश्नकाल के बाद राज्यपाल द्वारा मंजूर विधेयक सदन में रखे जाएंगे। इसके पश्चात, नगरोटा बगवां से विधायक आरएस बाली डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाएंगे। उन्होंने सदन में इसे लेकर चर्चा मांग रखी है।वहीं बीजेपी विधायक डॉ. जनकराज न्यूनतम वेतन अधिनियम की व्यवस्था को लागू करने के लिए सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अपनी बात रखेंगे। 2 विधेयक सदन में प्रस्तुत होंगे आखिर में आज आपदा प्रभावितों को आ रही मुश्किलों और प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक मामलों व नशे को लेकर चर्चा होगी। इससे पहले, सीएम सुक्खू हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों की भर्ती एवं सेवा शर्तों और हिमाचल भू संपदा संशोधन विधेयक विधेयक को सदन में रखेंगे।