पूर्णिया के जानकीनगर में मजदूरी के भुगतान को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक हमले में बदल गया। मामला उस वक्त सुर्खियों में आया, जब इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में एक युवक कमर से पिस्टल निकालकर खुलेआम फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि उसके साथ खड़ा दूसरा व्यक्ति लोहे की रॉड थामे नजर आ रहा है। 50 सेकेंड के इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स पूछ रहे हैं क्या यही है डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का सुशासन वाला राज। गोलीबारी में बाल-बाल बचे फायरिंग से जुड़ा वायरल वीडियो से जुड़ा मामला जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड 9 का है। पीड़ित संजीत कुमार और उसके भाई मंजीत कुमार महतो इस फायरिंग में बाल-बाल बच गए। पीड़ित का चंदन महतो से मजदूरी के रूप में धान का बन (अनाज) देने की मांग पर विवाद शुरू हुआ था। पंचायती होने के बावजूद भी मामला शांत नहीं हुआ। चंदन महतो समेत अन्य लोग हथियार से लैस होकर उसके घर पहुंच गए और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। चंदन महतो ने कमर से पिस्तौल निकालकर उन पर सीधे फायरिंग शुरू कर दी। वीडियो में चंदन महतो कमर से पिस्टल निकालकर सरेआम फायरिंग करता दिखाई दे रहा है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मारपीट में बीच-बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी संजना देवी और भाभी सुधा देवी को भी बुरी तरह से पीटा गया। कपड़े फाड़कर अश्लील हरकत की गई। पत्नी के कान से सोने की बाली भी छीन ली गई। जांच में जुटी पुलिस इस संबंध में जानकीनगर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने कहा कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। साथ ही पीड़ित की ओर से मारपीट और जान से मारने की नियत से फायरिंग करने का आवेदन दिया गया है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। वीडियो की भी जांच की जा रही है।