किन्नौर जिले के चौरा गांव में आज सुबह एक भालू पानी के टैंक में फंस गया। ग्रामीणों ने सुबह करीब 10 बजे भालू को टैंक में फंसा देखा। जिसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई।घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं। स्थानीय लोग फंसे हुए भालू को सुरक्षित बाहर निकालने को लेकर चिंतित हैं। यह किन्नौर जिले का पहला गांव है जहां ऐसी घटना सामने आई है। ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना वन विभाग की टीम को घटना की सूचना दे दी गई है। विशेषज्ञों की टीम के पहुंचने के बाद ही औपचारिक बचाव कार्य शुरू किया जाएगा। वन्य क्षेत्र और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन वन विभाग की देखरेख में ही संपन्न होगा। टैंकों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग आसपास के गांवों से भी लोग घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पानी के टैंकों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और वन विभाग की रेस्क्यू टीम का इंतजार किया जा रहा है।