तरनतारन के खडूर साहिब विधानसभा क्षेत्र के गांव भुल्लर में एक किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सोमवार दोपहर करीब 2 बजे हुई, जब अज्ञात हमलावरों ने दुकान में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पहचान 47 वर्षीय दलजीत सिंह के रूप में हुई है, जो गांव में किराना स्टोर चलाते थे। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सदर तरनतारन थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी तरनतारन सुखबीर सिंह ने बताया कि दलजीत सिंह अपनी दुकान पर मौजूद थे, तभी बाइक पर आए दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें गोली मार दी। गोलियां लगने से उनकी दुकान के अंदर ही मौत हो गई। पिता पूर्व सरपंच दलजीत सिंह के पिता पूर्व सरपंच हैं। इसके अलावा मृतक का एक बेटा और पत्नी है। बेटा विदेश जाने की तैयारी कर रहा था। परिवार ने पुलिस को बताया है कि उन्हें कभी कोई धमकी या फिरौती का कॉल नहीं आया था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।