रोहतक में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान मिंटू गुर्जर की हत्या के मामले में झज्जर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दलजीत सिहाग सिसाय की पत्नी अनिता सिहाग ने पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई पर आपत्ति जताई और कई सवालों के जवाब मांगे। अनिता सिहाग ने कहा कि 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुए एक मामले में दलजीत सिहाग जेल में बंद है। लेकिन दलजीत सिहाग पर लगातार झूठे मुकदमे लगाए जा रहे है। 19 नवंबर को आईडी चलाने को लेकर पुलिस ने कहा कि दलजीत की आईडी पर कुछ गलत चीजें चला रहे है। अनिता सिहाग ने कहा कि अगर दलजीत की आईडी में कुछ गलत है तो पुलिस दिखाएं। पुलिस ने इस मामले में एक दिन का रिमांड लिया और 20 नवंबर की शाम को जेल में वापस छोड़ दिया। लेकिन उसी दिन कोर्ट में 111 नंबर अधिनियम के तहत फिर रिमांड पर लिया। यह धारा गिरोहबंदी से संबंधित है, जबकि दलजीत को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस के साथ चल रहा झगड़ा
अनिता सिहाग ने कहा कि पुलिस के साथ इस बात को लेकर झगड़ा चल रहा है कि उसके पति को क्यों परेशान किया जा रहा है। पुलिस ने दलजीत सिहाग पर पिछले 2 महीने में 3 मुकदमे लगाए है, जो बिल्कुल गलत है। पुलिस उन मुकदमों को तुरंत हटाने का काम करें। हांसी कोर्ट में परेड करवाना गलत
अनिता ने कहा कि उसके पति दलजीत सिहाग आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। जब एक व्यक्ति सजा काट रहा है तो उसकी परेड कैसे करवा सकते है। दलजीत के दोनों हाथों में हथकड़ी लगाकर परेड करवाई गई, जो किसी भी कानून के तहत न्यायसंगत नहीं है। इसके बारे में जब आवाज उठाई तो पुलिस अपने बयान से पलट गई। एसपी 61 केस बता रहे, डीएसपी 30 केस
अनिता ने कहा कि पहले डीएसपी हांसी ने बताया कि दलजीत सिहाग पर 25-30 केस है, जबकि एसपी ने 61 केस दिखाए। हकीकत में दलजीत हर मुकदमे में बरी हो चुका है और वर्तमान में केवल 6 केस ही चल रहे है, उनमें भी दो केस अब लगाए हैं और एक केस जेल में रहते हुए लगाया गया। डीएसपी परेड से कर रहे इनकार
अनिता ने बताया कि हांसी डीएसपी ने अब बयान जारी किया कि कोई परेड नहीं करवाई गई। जबकि एसपी ने कहा कि बड़ा क्रिमिनल, गैंगस्टर है, इसलिए परेड करवाकर समाज को संदेश दे रहे है। वहीं, डीएसपी ने कहा कि कोई परेड नहीं करवाई। पुलिस अपने बयान से ही पलट रही है। गाड़ी खराब होने का बना रहे बहाना
अनिता ने कहा कि नारनौंद के डीएसपी ने हांसी में पत्रकारवार्ता करते हुए कहा कि हमारी गाड़ी खराब हो गई थी। गाड़ी खराब हो गई तो क्या अन्य गाड़ी नहीं थी। दलजीत सिहाग को जब क्रिमिनल व गैंगस्टर घोषित कर दिया तो क्या उसे एक ही गाड़ी में बिना किसी सुरक्षा के लेकर आएंगे। पुलिस को इसका जवाब देना चाहिए। जमावड़ी गैंग से संबंध दिखाए पुलिस
अनिता ने कहा कि पुलिस दावा कर रही है कि दलजीत सिहाग का जमावड़ी गैंग के साथ संबंध है। लेकिन पुलिस जमावड़ी गैंग के साथ दलजीत सिहाग का कोई केस तो दिखाए। क्योंकि वह जमावड़ी गैंग के बारे में जानते ही नहीं है। पुलिस कह रही है कि दलजीत को नेता रहे हैं, तो बहुत सारे लोग जेल में जाकर नेता बने है, फिर पुलिस को क्यों परेशानी हो रही है।