चंडीगढ़ में मनीमाजरा रोड पर ट्रक ने एक्टिवा सवार को कुचल दिया। एक्टिवा सवार युवक का सिर ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया। हेलमेट पहने होने के बावजूद उसका सिर बुरी तरह से कुचला गया और गंभीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मरने वाला विक्की गर्ग मौली जागरां का रहने वाला था। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर ट्रक को वहीं छोड़कर फरार हो गया। हादसे से जुड़ी PHOTOS…. टायर के नीचे फंसा व्यक्ति का सिर पुलिस के मुताबिक, विक्की एक्टिवा पर मनीमाजरा की राजीव कॉलोनी में अपनी दुकान से घर लौट रहा था। जब वह मौली जागरां रोड पर पीर बाबा के पास पहुंचा, सड़क पर जा रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसका सिर पिछले टायर के नीचे फंस गया और ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक नहीं लगाया। इससे उसका सिर हेलमेट समेत बुरी तरह से कुचला गया। एक बेटा-बेटी, पिता की मौत हो चुकी पुलिस के मुताबिक, मृतक विक्की शादीशुदा था। उसके परिवार में पत्नी, एक 2 साल का बेटा और 2 महीने की बेटी है। कुछ महीने पहले ही विक्की के पिता की भी हादसे में मौत हो गई थी। घर में उसका एक छोटा भाई भी है। थाना मौली जागरा प्रभारी इंस्पेक्टर हरिओम ने बताया कि आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।