AAP विधायक अनमोल ने ईमानदारी का दावा ठोका:बोलीं- मेरे घर किसी की अठन्नी नहीं आई, ऐसी धन-दौलत का क्या फायदा, जो जेल में बैठना पड़े

पंजाब में मोहाली जिले के खरड़ से आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक अनमोल गगन मान ने खुद की ईमानदारी का दावा ठोका है। खरड़ में एक कार्यक्रम के दौरान MLA अनमोल ने कहा कि कोई बांह निकालकर कह दे कि मेरे घर इनसे कोई अठन्नी भी आई है तो मेरे इंसान होने पर लानत है। मान ने इशारों में एक बिल्डर को लेकर कहा कि क्या फायदा ऐसी धन-दौलत और कमाई का, जो जेल में बैठना पड़ा। रात को नींद न आए। मान पहले मशहूर पंजाबी सिंगर व एक्टर रह चुकी हैं। इसके बाद वह 2022 में खरड़ से पहली बार विधायक चुनी गईं। इसके बाद वह पंजाब में मंत्री भी रहीं लेकिन फिर उन्हें हटा दिया गया। इसके बाद उन्होंने विधायक पद और पार्टी से इस्तीफा दिया था लेकिन पार्टी के मनाने पर वह फिर लौट आईं। विधायक अनमोल की 3 अहम बातें… अपने इस्तीफे को लेकर भी चर्चा में आईं
विधायक अनमोल गगन मान ने 19 जुलाई 2025 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि मेरा दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है। स्पीकर से अनुरोध है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। हांलाकि इसके अगले दिन ही उन्होंने पार्टी प्रधान के कहने पर इस्तीफा वापस ले लिया था। मंच से कहा था- अधिकारी मेरे नाम पर पैसे ले रहे
सितंबर 2024 में अनमोल ने मोहाली के नयागांव क्षेत्र में सीवरेज अथॉरिटी के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम में मंच से उन्होंने कहा था कि कुछ वरिष्ठ अधिकारी मेरे नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और आम नागरिकों या ठेकेदारों से रिश्वत मांगने की कोशिश कर रहे हैं। अनमोल गगन मान ने इन अधिकारियों को चेतावनी दी कि ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई भी व्यक्ति यह दावा करता है कि वह मंत्री की सिफारिश या इशारे पर रिश्वत मांग रहा है, तो जनता सीधे तौर पर उनसे संपर्क करे। 5 मिनट में MSP देने की बात कही थी
विधायक बनने से पहले वह AAP की यूथ विंग की सह प्रभारी रहीं। 2021 में उन्होंने कहा था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर बिल बनाकर सदन में पेश करें, नहीं तो इस्तीफा दें। फिर उन्होंने कहा था कि AAP सरकार बनाते ही 5 मिनट में MSP देंगे। इस बयान के बाद जब विवाद हुआ तो उन्होंने कहा कि हम पॉलिटिक्स में नए-्नए हैं। मुझे इसके बारे में ज्यादा नहीं पता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *