चंडीगढ़ निगम की TVC बैठक में कई बड़े फैसले:मनीमाजरा में मॉडल वेडिंग जोन जल्द होगा संचालित, आईटी पार्क के वेंडरों को मिलेगा विकल्प

चंडीगढ़ नगर निगम की टाउन वेडिंग कमेटी (TVC) की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। बैठक सेक्टर-17 स्थित निगम मुख्यालय में आयुक्त अमित कुमार (IAS) की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शहर में स्ट्रीट वेडिंग गतिविधियों के प्रबंधन, नियमन और वेंडरों की सुविधाओं को बेहतर बनाने से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान SSP कंवरदीप कौर सहित TVC सदस्य चंचल रानी, मुकेश गिरी, रविंदर सिंह, डॉक्टर अनीश गर्ग, सबरा, विशेष आमंत्रित सदस्य नवीन चावला, कैलाश जैन, नरेश, संजीव चड्ढा और चरणजीव सिंह मौजूद रहे। मनीमाजरा मॉडल वेडिंग जोन को तेजी से पूरा करने के निर्देश कमेटी ने इंजीनियरिंग विंग को निर्देश दिए कि मनीमाजरा में प्रस्तावित मॉडल वेडिंग जोन का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए और इसे जल्द संचालन योग्य बनाया जाए। इससे शहर में वेडिंग ढांचे को मजबूती मिलेगी और व्यवस्थित वेडिंग को बढ़ावा मिलेगा। वेंडर समस्याओं के लिए पैनल का गठन वेंडरों की शिकायतों और मांगों के समाधान के लिए एक विशेष पैनल बनाने का फैसला लिया गया। यह समिति वेंडरों के प्रतिनिधित्व और शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुनेगी ताकि मुद्दों का समय पर निपटारा हो सके। आईटी पार्क के वेंडरों को मिलेगा नया विकल्प बैठक में निर्णय लिया गया कि आईटी पार्क क्षेत्र में काम कर रहे वेंडरों को मनीमाजरा वेडिंग जोन में शिफ्ट होने का विकल्प दिया जाएगा। इससे जहां आईटी पार्क क्षेत्र में भीड़ कम होगी, वहीं वेंडरों को अधिक व्यवस्थित जगह उपलब्ध कराई जा सकेगी। वेंडर-फ्रेंडली व्यवस्था के लिए निगम प्रतिबद्ध नगर निगम ने दोहराया कि वह शहर में वेंडरों के लिए अनुकूल वातावरण बनाने, पारदर्शी वेडिंग नियम लागू करने और समावेशी एवं सुव्यवस्थित शहरी विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *