बेतिया- गंडक नदी में नाव पलटी, 2 लड़कियां लापता:18 बचाए गए, NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; स्थानीय बोले- छोटी नाव में सवार थे 20 लोग

बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोईरपट्टी घाट पर सोमवार शाम गंडक नदी में बड़ा हादसा हो गया। नदी पार कर रहे ग्रामीणों से भरी एक नाव असंतुलित होकर पलट गई। जिससे नाव में सवार करीब 20 लोग नदी में गिरकर डूबने लगे। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। हालांकि आस-पास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं दो किशोरियां तेज धार में बह गईं, जिनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच हुई है। एनडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान जारी है। लापता लड़कियों की पहचान धर्म यादव की बेटी पुनीता कुमारी (17) और रमेश कुमार की बेटी रौनक उर्फ सुगी (18) वर्षीय पुत्री के रूप में हुई हैं। दोनों रिश्ते में फुआ-भतीजी हैं। इधर घटना के बाद परिवार के लोग नदी किनारे रोते-बिलखते उनकी तलाश में जुटे हैं। असंतुलित होकर पलटी नाव, मौके पर अफरातफरी स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार नदी के उस पार मवेशियों के लिए चारा काटने, खेती का काम करने और कुछ लोगों डेरा पर खाना देकर छोटी नाव पर सवार होकर घर लौट रहे थे। लोगों ने बताया कि जिस नाव से सभी लौट रहे थे। उसकी क्षमता मात्र 5 से 6 लोगों की थी, लेकिन उस पर 20 लोग एक साथ चढ़ गए, जिससे नाव असंतुलित होकर पलट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *