लखीसराय में फोटोग्राफर को जिंदा जलाने का VIDEO:पेट्रोल लेकर स्टूडियो में घुसी महिला, तेल डाला और माचिस से आग लगा दी

लखीसराय में रविवार को एक महिला ने युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। सोमवार को इस घटना का CCTV सामने आया है। इसमें दिख रहा है, महिला हाथ में एक बर्तन में रखकर पेट्रोल लेकर आ रही है। थोड़ी देर में वो इसे युवक के ऊपर फेंक देती है। इसके बाद माचिस से आग लगा देती है। करीब 2 सेकेंड बाद आग की लपटें दिखाई देती हैं। युवक छटपटाता इधर-उधर भागता है। आसपास मौजूद लोग आग बुझाते हैं और उसे अस्पताल पहुंचाते हैं। घटना में युवक करीब 90% जल चुका था। घटना कबैया थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित डॉ.सुरेश शरण गली के झनकार स्टूडियो की है। युवक की पहचान छोटू कुमार (30) के रूप में हुई है। वे पेशे से फोटोग्राफर था। मौके से आई 4 तस्वीरें देखिए… स्टूडियो में घुसकर पेट्रोल डाला, मौके पर चीख-पुकार लोगों ने बताया कि रविवार को फोटोग्राफर छोटू कुमार स्टूडियो में बैठकर अपना काम कर रहा था। तभी महिला अचानक अंदर घुसी और छोटू पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। देखते ही देखते वह आग की लपटों में घिर गया और बुरी तरह झुलस गया। भाई बोला- महिला से पैसों को लेकर विवाद था छोटे के भाई गोलू कुमार ने बताया कि, हम आगे वाली दुकान पर बैठे थे। जैसे ही घटना हुई हंगामा शुरू हुआ। हम दौड़ते हुए भइया के पास पहुंचे। इस दौरान भइया के शरीर में पूरी तरह से आग लग चुका था। जैसे-तैसे वहां मौजूद लोगों से मदद लेकर आग बुझाई गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाए, लेकिन उनकी मौत हो गई। जिसने भइया को आग के हवाले किया, उसे मैं नहीं जानता हूं, लेकिन उसके बेटे कन्हैया कुमार को जानता हूं। वो वहीं पर रहते हैं। हमारे दुकान से 10 कदम की दूरी पर उनका घर है। महिला और उसके बेटे से हमारी कोई दुश्मनी नहीं थी। उसकी शादी नहीं हुई थी और वह परिवार के साथ ही रहता था। छोटे भाई गोलू कुमार के लिखित दिए गए आवेदन में कहा गया है कि आरोपी महिला से जमीन से जुड़े पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। महिला से पैसे मांगने पर वह टालमटोल कर रही थी। रविवार को जब छोटू ने फिर से पैसे मांगे तो महिला गाली-गलौज करते हुए वहां से चली गई। कुछ देर बाद वह अपने घर, जो स्टूडियो से लगभग 900 मीटर दूर है, वहां पर पेट्रोल और माचिस लेकर आई और छोटू कुमार पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। गंभीर हालत में PMCH रेफर किया गया था स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और घायल छोटू कुमार को सदर अस्पताल पहुंचाया। स्थिति गंभीर होने पर उसे PMCH पटना रेफर किया गया, लेकिन सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी महिला मंजू देवी को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोग महिला को मानसिक रूप से बीमार बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। कबैया थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया- अब तक 3 बयान बदल चुकी है महिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *