सहरसा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ने उपभोक्ताओं को बेहतर और निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर विद्युत लाइन के उन्नयन का कार्य शुरू किया है। इसके तहत, 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र सत्तरकटैया से नौहट्टा उपकेंद्र तक 33 हजार वोल्ट के पुराने और जर्जर तारों को बदलकर नए, उच्च क्षमता वाले तार लगाए जा रहे हैं। आवश्यकतानुसार नए पोल भी स्थापित किए जा रहे हैं। ट्रिपिंग और फॉल्ट की घटनाएं को रोकने के लिए कटौती अधिकारियों ने बताया कि बरसाती दिनों में इस क्षेत्र में बार-बार बिजली गुल होने की समस्या आती थी, जिससे उपभोक्ताओं को घंटों बिजली के बिना रहना पड़ता था। पुराने तारों के कारण ट्रिपिंग और फॉल्ट की घटनाएं बढ़ रही थीं। इन समस्याओं को दूर करने के लिए ही लाइन बदलने और पोल लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस कार्य के पूरा होने के बाद सत्तर कटैया और नौहट्टा प्रखंडों में बिजली आपूर्ति पहले से अधिक सुचारू और स्थिर होने की उम्मीद है। सहायक विद्युत अभियंता सुशील कुमार ने जानकारी दी कि लाइन बदलने के दौरान सुरक्षा और तकनीकी कारणों से बिजली आपूर्ति बाधित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक सत्तर कटैया और नौहट्टा उपकेंद्र क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय से पहले बिजली से जुड़े अपने आवश्यक कार्य निपटा लें, ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। सुशील कुमार ने आगे कहा कि कार्य समय पर पूरा करने के लिए विभाग की टीमें लगातार मैदानी क्षेत्रों में सक्रिय हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उपभोक्ताओं को कम से कम परेशानी हो। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस थोड़ी असुविधा के बाद उन्हें बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति का लाभ मिल सकेगा।