भास्कर न्यूज | अमृतसर एनएम सिनेमा के टेलर रोड स्थित एंग्लिक चर्च ऑफ इंडिया डायोसिस आफ अमृतसर से क्रिसमिस के उपलक्ष्य में शनिवार को शोभायात्रा निकाली। दोपहर बाद निकाली शोभायात्रा से पहले ईसाई भाईचारे की ओर से धार्मिक सम्मेलन भी कराया गया। जिसमें मसीह भाईचारे के पादरी और नेताओं ने मिलकर प्रभु यीशु मसीह के बारे प्रचार किया। इसी दौरान संगत की ओर से प्रभु का गुणगान भी किया। मसीह भाईचारे की ओर से निकली शोभायात्रा चर्च से शुरू होकर ट्रेलर रोड, माल रोड, लॉरेंस रोड, क्वींस रोड, दोआबा चौक से होते हुए एनएम सिनेमा और फिर वापस चर्च में आकर समाप्त हुई। इसी दौरान लंगर भी लगाया गया। इस शोभायात्रा में मसीह भाईचारे के लोग ने भाग लिया। यात्रा से पहले कराए धार्मिक समारोह में पादरियों ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने मानवता की भलाई के लिए कार्य किए। जिन लोगों ने उन्हें सूली पर चढ़ाया प्रभु ने उन्हें भी माफ कर दिया।