रोहतक बॉडी बिल्डर की मां ने दी आत्मदाह की चेतावनी:22 दिन गुजरने के बाद भी हत्यारों को नहीं पकड़ा, बेटे के लिए मांगा न्याय

रोहतक के गांव हमायुंपुर निवासी बॉडी बिल्डर रोहित धनखड़ की हत्या के मामले में मां संतोष ने रोते हुए बेटे के लिए इंसाफ की मांग की। साथ ही सरकार व प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपनी बेटी के साथ आईजी ऑफिस के बाहर तेल छिड़क कर आत्मदाह कर लेंगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन व सरकार की होगी। बॉडी बिल्डर रोहित धनखड़ अपने दोस्त गांव बौंदकला निवासी जतिन के साथ 28 नवंबर को उसकी बहन की ननद की शादी में शगुन डालने भिवानी गया था। शादी समारोह के दौरान तिगड़ाना से बारात आई, जिसमें कुछ युवकों के साथ कहासुनी और बाद में उन्हीं युवकों ने रास्ता रोककर रोहित के साथ मारपीट करते हुए अधमरा कर दिया। रोहित ने इलाज के दौरान 29 नवंबर को पीजीआई में दम तोड़ दिया। पुलिस मामले को दबाने का कर रही प्रयास रोहित की मां संतोष ने कहा कि पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। एक पुलिस वाले का लड़का है, एक फौजी व एक शिक्षक भी आरोपियों में शामिल है। लेकिन पुलिस आरोपियों को पकड़ने की बजाय झूठे आश्वासन दे रही है। 4 आरोपियों को पकड़ने का दिखावा कर रही है, जबकि 20 से 22 आरोपियों को अब तक क्यों नहीं पकड़ा गया। जिनकी इज्जत के लिए आवाज उठाई, वो कहां हैं अब रोहित की मां संतोष ने कहा कि रोहित ने शादी के दौरान जिन लड़कियों की इज्जत के लिए आवाज उठाई थी, आज वो लड़कियां कहां गई। आज वो सामने आकर क्यों नहीं सारी बात बता रही। आज वो समाजसेवी भी गायब हो गए, जो इंसाफ दिलाने की बात करते थे। नेता का बेटा होता तो कब के पकड़ लेते आरोपी संतोष ने कहा कि रोहित एक विधवा मां का बेटा था, इसलिए पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही। अगर किसी एमपी या एमएलए के बेटे की मौत होती तो पुलिस कब के आरोपियों को पकड़ लेती। मैने रोहित को बड़ी मेहनत के साथ बड़ा किया था और आज उसकी हत्या के बाद पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। पुलिस पर रहा कोई भरोसा संतोष ने कहा कि पुलिस कार्रवाई से वह बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है। पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है, आरोपियों तक क्यों नहीं पहुंच पाई, उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्हें आशंका है कि पुलिस किसी दबाव के कारण मामले में ढिलाई बरत रही है और आरोपियों को जानबूझकर नहीं पकड़ रही। आईजी ऑफिस के बाहर आत्मदाह की दी चेतावनी संतोष ने कहा कि बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए हर जगह चक्कर काट चुके है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। प्रशासन कोई काम नहीं कर रहा। जब भी मिलने जाते हैं तो वह बातों से पेट भर देते है। अगर आरोपियों को जल्द काबू नहीं किया गया तो वह आईजी ऑफिस के बाहर प्रशासन का नाम लेकर अपनी बेटी के साथ तेल छिड़क कर आत्मदाह कर लेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *