पूर्व भाजपा मंत्री बोले-मेरे तार भगवान से जुड़े,VIDEO:जिसके सिर पर हाथ रख दूं, वह MLA बन जाता; AAP विधायक सवना पर हाथ रख पछता रहा

फाजिल्का में पूर्व भाजपा मंत्री सुरजीत जियानी ने दावा किया है कि उनके तार सीधे भगवान से जुड़े हुए हैं। वह जिसके सिर पर हाथ रख देते हैं। वह विधायक बन जाता है। उन्होंने कहा कि वह गलती कर बैठे की फाजिल्का से आम आदमी पार्टी के नरेंद्रपाल सवना के सिर पर हाथ रख बैठे, जो अब विधायक बन गए। जियानी के इस बयान पर AAP नेता और नरेंद्रपाल सवना के करीबी प्रिंस खेड़ा ने कहा कि मौजूदा AAP विधायक नरेंद्रपाल सवना जब भाजपा अकाली दल की सरकार में सुरजीत जियानी के साथ थे, तब सुरजीत जियानी ने ही उनके सिर पर हाथ रखा था और कहा था कि वह विधायक बनेंगे। आज उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा। सुरजीत जियानी की 3 बड़ी बातें….. AAP नेता ने माना- सवना के कंधे पर हाथ रखा था उधर, AAP नेता मनजोत खेड़ा प्रिंस ने जियानी की बात को कबूल किया। उन्होंने कहा कि सुरजीत जियानी ने नरेंद्रपाल सवना के कंधे पर हाथ रख कहा था कि जितनी मेहनत नरेंद्रपाल सवना कर रहा हैं। वह एक दिन विधायक बनेगा और आखिरकार वह विधायक बन ही गए। हालांकि उन्होंने सुरजीत के आरोपी को खारिज करते हुए कहा कि आज भाजपा को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *