चरखी दादरी में दिव्यांग जिंदा जला:शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग, दो बेटियों के पिता, पत्नी करती है परिवार का भरण पोषण

चरखी दादरी शहर की शिव कॉलोनी में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट के कारण बिजली की टूटी तार मकान में आग लग गई। इस हादसे में घर के भीतर मौजूद एक दिव्यांग व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर गए हुए थे, जिससे समय रहते उसे बचाया नहीं जा सका। मृतक की पहचान 45 वर्षीय पह्लाद जांगड़ा के रूप में हुई है, जो पिछले करीब 12 वर्षों से दिव्यांग थे। वे दो बेटियों और एक बेटे के पिता थे। परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उनकी पत्नी पर थी, जो घर-घर जाकर सफाई का कार्य कर परिवार का पालन-पोषण कर रही थीं। पड़ोसी ने देखा धुआं उठते हुए, दीवार फांदकर कूदा प्रत्यक्षदर्शी पड़ोसी प्रवीण कुमार ने बताया कि पड़ोस की महिलाओं ने प्रह्लाद के घर से धुआं उठता देखा। अनहोनी की आशंका पर वे तुरंत मकान की दीवार फांदकर अंदर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि तब तक आग जानलेवा रूप ले चुकी थी। सूचना मिलते ही सिटी थाना प्रभारी सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू की। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका सिटी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की आशंका है। एफएसएल टीम द्वारा जांच की जा रही है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी मदद उपलब्ध कराने की मांग की है। मृतक की पत्नी शीला घर में करती है सफाई का काम बड़ी बेटी की शादी हो रखी है। मंजला बेटा दुकान पर करता है, जबकि काम छोटी बेटी 11वीं कक्षा में पढ़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *