गुरुग्राम में टोल लेन में कार में आग,VIDEO:दूसरी लेन में शिफ्ट कराई गाड़ियां, ड्राइवर धुआं देख कूद गया, CNG सिलेंडर ब्लास्ट होने से बचा

हरियाणा के गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर बजघेड़ा टोल प्लाजा की लाइन में खड़ी एक कार में आग लग गई। बोनट से धुआं निकलता देख ड्राइवर तुरंत कार से उतर गया। देखते ही देखते कार आग की लपटों में घिर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। शोर सुनकर टोल प्लाजा के कर्मचारी दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग पूरी तरह से भड़क चुकी थी। CNG सिलेंडर में ब्लास्ट के डर से टोल कर्मचारियों ने तुरंत गाड़ियों को दूसरी लेन में शिफ्ट कराया। हालांकि ब्लास्ट नहीं हुआ और फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। पहले इंजन से धुआं निकलना शुरू हुआ
ड्राइवर संजय ने बताया कि मैं गुरुग्राम से द्वारका की ओर जा रहा था। मंगलवार देर शाम करीब 8 बजे टोल प्लाजा के पास पहुंचते ही कार के इंजन से धुआं निकलना शुरू हुआ। देखते ही देखते पूरी कार आग के गोले में बदल गई। मैं तुरंत कार रोकी और उतर गया। फायर फाइटिंग सिस्टम से आग बुझाने का प्रयास
संजय ने आगे बताया कि कार में आग लग गई। इसके बाद टोलकर्मियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की। उन्होंने फायर एक्सटिंगुइशर का इस्तेमाल किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मची
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। टोल प्लाजा पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और कई वाहन रुक गए। प्रारंभिक जांच में आग का कारण सीएनजी में लीकेज या शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन सटीक वजह की जांच चल रही है। दूसरी लेन में भेजी गाड़ियां
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार से उठती ऊंची लपटें और भागते लोग साफ दिख रहे हैं। इस वीडियो को दूसरी कार से एक युवक ने रिकॉर्ड किया। टोल पर खड़े कर्मचारी गाड़ियों को दूसरी लेन में जाने की कह रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *