नूंह जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर नगीना थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मरोड़ा के समीप चैनल नंबर 48-49 एक बार फिर सड़क हादसा हुआ है। जिसमें दो बच्चों सहित चार लोग घायल बताए हो गए। हादसे में एक बच्चे और एक पुरुष की हालत गंभीर बताई जा रही है। जैसे ही एक्सप्रेस-वे पर हादसा हुआ, वैसे ही पीछे से आ रहे एक वाहन ड्राइवर ने सभी घायलों को अपनी गाड़ी में डालकर नल्हड़ मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। जयपुर की तरफ से आ रही कार का टायर फटा गुरुवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे एक कार जयपुर की ओर से दिल्ली की तरफ जा रही थी। जैसे ही कार मरोड़ा गांव के पास पहुंची, अचानक एक टायर फट गया। टायर फटते ही कार बेकाबू हो गई और पलटते हुए सड़क किनारे बनी ग्रीन बेल्ट में जा गिरी। हादसे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला। नोएडा का बताया जा रहा परिवार प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में चार लोग सवार थे, जिनमें दो बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल थे। सभी घायल नोएडा सेक्टर-100 के निवासी बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मेवात से होकर गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे लगातार हादसे हो रहे हैं। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के चलते यह मार्ग खूनी हाइवे के रूप में पहचान बना चुका है। लोगों ने प्रशासन से एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और हादसों पर प्रभावी रोक लगाने की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि घटना के बारे में जानकारी नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।