भिवानी जिले के गांव नौरंगाबाद में शुक्रवार को पंचायत के दौरान फायरिंग की घटना हो गई। इस दौरान एक युवक के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल युवक को तुरंत भिवानी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। घायल की पहचान भिवानी के बवानीखेड़ा निवासी उपेंद्र के रूप में हुई है, जो गांव नौरंगाबाद में अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था। पंचायत के दौरान हुई फायरिंग में उपेंद्र को गोली लग गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दो पक्षों में कहासुनी के बाद चली गोली सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पंचायत के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले ली। इसी दौरान एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी, जिससे उपेंद्र घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और फायरिंग में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।