जालंधर सेंट्रल की राजनीति में कांग्रेस को उस समय करारा झटका लगा, जब वार्ड नंबर-23 की पार्षद परमजीत कौर और उनके पति हरपाल मिंटू ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया। इस घटनाक्रम को कांग्रेस के लिए बड़ा राजनीतिक नुकसान और आम आदमी पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर बढ़ती मजबूती के रूप में देखा जा रहा है। हरपाल मिंटू ने मुख्यमंत्री आवास (सीएम हाउस) में पार्टी जॉइन की पार्षद परमजीत कौर ने सुबह जालंधर सेंट्रल के हलका इंचार्ज नितिन कोहली के कार्यालय में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जबकि उनके पति हरपाल मिंटू ने मुख्यमंत्री आवास (सीएम हाउस) में पार्टी जॉइन की। सीएम हाउस में हरपाल मिंटू को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के ओएसडी राजबीर सिंह घुम्मण और हलका इंचार्ज नितिन कोहली की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस अवसर पर राजबीर सिंह घुम्मण ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को स्वयं हरपाल मिंटू को पार्टी में शामिल कराना था, लेकिन घने कोहरे के कारण वे सीएम हाउस नहीं पहुंच सके और उन्हें फतेहगढ़ साहिब रवाना होना पड़ा। उन्होंने पार्टी में शामिल हुए नए सदस्यों का स्वागत किया। परमजीत कौर ने कहा कि राजनीति को सेवा का माध्यम बनाना समय की जरूरत है, और आम आदमी पार्टी इस दिशा में ईमानदारी से काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी आम लोगों की उम्मीदों और जमीनी सच्चाइयों से दूर होती जा रही है, जबकि आम आदमी पार्टी बिना भेदभाव हर नागरिक की समस्याओं को प्राथमिकता दे रही है। वहीं हरपाल मिंटू ने कहा कि उन्होंने लंबे समय से नितिन कोहली की कार्यशैली को करीब से देखा है। नितिन कोहली हर गली, हर मोहल्ले और हर परिवार की समस्या को व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझकर समाधान की दिशा में काम करते हैं, यही उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिखावे की नहीं, बल्कि जमीन पर काम करने की राजनीति करती है। इस मौके पर हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने पार्टी में शामिल हुए नए साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का मूल उद्देश्य राजनीति को सेवा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि पार्टी का विज़न विकास, पारदर्शिता और जवाबदेही पर आधारित है और जालंधर सेंट्रल के हर नागरिक तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता काकू अहलूवालिया ने कहा कि परमजीत कौर और हरपाल मिंटू का पार्टी में शामिल होना यह दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी की नीतियों और नितिन कोहली के नेतृत्व पर जनता का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इससे जालंधर सेंट्रल में पार्टी और अधिक मजबूत होगी। इस अवसर पर आप पार्षद लव रॉबिन और अजीत सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे।