फरीदाबाद में युवक ने की दोस्त की हत्या:नशे में लकड़ी के फट्‌टे से किया सिर में वार, 3 बच्चों का पिता था मृतक

फरीदाबाद के सूरजकुंड थाना क्षेत्र के खोरी गांव में गुरुवार रात शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने ही दोस्त के सिर पर लकड़ी का फट्टा मारकर हत्या कर दी। मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी देखते ही देखते खूनी वारदात में बदल गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मृतक की पहचान 37 वर्षीय सतीश के रूप में हुई है। वह खोरी गांव का रहने वाला था और अपनी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे के साथ रहता था। सतीश सूरजकुंड के पहलादपुर गांव स्थित एक होटल में अटेंडेंट के पद पर काम करता था। गुरुवार रात करीब 9 बजे वह घर से बीड़ी खरीदने के लिए निकला था। नशे में आरोपी कर रहा था हंगामा इसी दौरान उसके ही घर के पास रहने वाला राहुल नाम का युवक शराब के नशे में जोर-जोर से चिल्ला रहा था और गाली-गलौज कर शोर मचा रहा था। शोर से परेशान होकर सतीश, राहुल के घर पहुंचा और उसकी मां से इस बारे में बताया कि उनका बेटा नशे में हंगामा कर रहा है। इसके बाद राहुल की मां सतीश के साथ उसे घर ले जाने के लिए मौके पर पहुंची। लकड़ी के फट्टे से किया हमला बताया गया कि सतीश को देखते ही राहुल और ज्यादा भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। सतीश ने उसे समझाने की कोशिश की और शांत रहने को कहा, लेकिन राहुल ने बात नहीं मानी। ज्यादा गाली गलौज को देखकर सतीश ने राहुल की मां से कहा कि इसे यहीं छोड़ देते हैं और वह घर लौटने के लिए मुड़ गया। इसी दौरान राहुल ने पास में रखा लकड़ी का फट्टा उठाया और पीछे से सतीश के सिर पर जोरदार वार कर दिया। अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम सतीश जमीन पर गिर पड़ा, इसके बावजूद राहुल ने उसके सिर पर दो-तीन और वार किए। गंभीर चोट लगने से सतीश के सिर से खून बहने लगा। खून निकलता देख आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि उसकी मां जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सतीश को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शव को मॉर्च्युरी में रखवाया घटना की सूचना मिलने पर सूरजकुंड थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहुल की मां और मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए। शव को कब्जे में लेकर रात में ही सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया गया।वहीं मृतक के भतीजे योगेश ने बताया कि सतीश बेहद शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। वह केवल राहुल को उसकी मां के साथ घर ले जाने के उद्देश्य से गए थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि राहुल इस तरह की हरकत कर देगा। पहले भी हत्या कर चुका है आरोपी योगेश ने बताया कि राहुल नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है और उसी ने लकड़ी के फट्टे से वार कर उनके चाचा की हत्या कर दी। सतीश अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है।सूरजकुंड थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार ने बताया कि घटना रात करीब 9:30 बजे की है। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी राहुल की तलाश शुरू कर दी गई है। सतीश और राहुल वर्तमान में खोरी गांव के रहने वाले है वैसे पीछे से दोनों पलवल जिले के मितरोल गांव से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *