पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने शनिवार को यूपी के 68 जिलों शीतलहर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कोहरा इतना घना होगा कि विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच सकती है। कोहरे की वजह से प्रयागराज, देवरिया समेत कई रेलवे स्टेशनों पर 50 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं। गोरखपुर, वाराणसी समेत कई एयरपोर्ट्स पर 10 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हैं। कई देरी से उड़ान भर रही हैं। एपी में करीब 25 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे है। कोहरे के कारण दिल्ली से भोपाल, इंदौर और उज्जैन की ओर आने वाली कई ट्रेनें तय समय से देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल-उत्तराखंड में 30 और 31 दिसंबर को बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं शनिवार को 19 राज्यों में शीतलहर और कोहरे की चेतावनी है। देश में मौसम से जुड़ी 2 तस्वीरें… 28 दिसंबर: ठंडी हवाएं बढ़ाएंगी सर्दी, रातें ज्यादा सर्द