भास्कर न्यूज | अमृतसर लम्सडन क्लब के मौजूदा प्रधान अमृत महाजन अंबा ने कहा कि अकाउंट ऑडिट रिपोर्ट सर्कुलेट होने पर ही चुनाव करवाए जा सकते हैं। अगर विरोधी गुट 28 दिसंबर को चुनाव करवाता है तो कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कहलाएगा। चुनाव पूरी तरह से गैर कानूनी व अमान्य होंगे। अंबा ने वित्त सचिव विजय उम्मट को नोटिस जारी कर साल 2024-25 के अकाउंट्स ऑडिट की प्रक्रिया 11 जनवरी 2026 तक पूरी कर अकाउंट बैलेंस शीट रिपोर्ट क्लब सदस्यों को देने की हिदायत दी। अंबा ने कहा है कि 11 जनवरी तक रिपोर्ट हासिल होने की स्थिति में 4 फरवरी से पहले चुनाव संभव नहीं है।