बिहार में राबड़ी आवास को लेकर सियासत पहले से ही गर्म है। इस बीच जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस आवास को लेकर एक नया दावा कर विवाद खड़ा दिया है। नीरज कुमार ने सरकारी आवास खाली होने सरकार से बंगले की खुदाई की मांग की है। इधर, मोकामा विधायक और बाहुबली अनंत सिंह का पत्नी नीलम देवी और उनके बेटे अभिषेक और अंकित सिंह ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मुलाकात की। ये मुलाकात ऐसे समय में हुई, जब खुद अनंत सिंह बेउर जेल में बंद हैं।
पॉलिटिकल अपडेट्स में बिहार की राजनीति से जुड़े उठापटक और सियासी बयानबाजी पढ़िए.. पटना HC पहुंचे कांग्रेस नेता, EC के खिलाफ शिकायत बिहार कांग्रेस के नेताओं ने चुनावी नतीजे को लेकर चुनाव आयोग के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में मामला दर्ज कराया है। कांग्रेस नेता अमित टुन्ना, ऋषि मिश्रा, प्रवीण कुशवाहा, तौकीर आलम, शशांक शेखर ने शिकायत की है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार को गैर कानूनी रूप से निर्वाचन आयोग ने मदद पहुंचाई है। तेलंगाना चुनाव में कांग्रेस मोबाइल देना चाहती थी, लेकिन आयोग ने रोक दिया। बिहार में कैसे 10 हजार रुपए चुनाव के दौरान बांटे गए। जदयू नेता का दावा- राबड़ी देवी के सरकारी आवास में तहखाना मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने दावा किया है कि पहले से आवंटित सरकारी आवास पर कई तहखाने बनाए गए हैं, जिसमें बंदूक, हथियारों के साथ-साथ जमीन के दस्तावेज, रुपए और आभूषण छिपा कर रखे गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संभव है कि तहखाना से सामान निकालने के कारण ही आवास खाली करने में देरी हो रही है। नीरज कुमार ने शुक्रवार को सरकार से मांग की है कि जब यह आवास पूरी तरह खाली हो जाए तो सरकार उसके कुछ हिस्से की खुदाई कराए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नोटिस मिलने के बाद भी वो लोग आवास क्यों नहीं खाली कर रहे। अगर उस आवास को जरा सा भी नुकसान हुआ, तो भवन निर्माण मंत्रालय कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा। बिहार में राबड़ी आवास से सामान की शिफ्टिंग शुरू हो गई है। गुरुवार रात 4 से 5 छोटी गाड़ियां पटना में 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास (राबड़ी आवास) पहुंचीं। इन गाड़ियों से सामान को गोला रोड स्थित गौशाला में शिफ्ट किया गया। 20 साल बाद लालू परिवार को सरकारी आवास (राबड़ी आवास) खाली करने का नोटिस मिला है। एक महीने पहले 25 नवंबर को बिहार भवन निर्माण विभाग ने ये नोटिस भेजा था। भवन निर्माण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि बिहार विधान परिषद के नेता विपक्ष के लिए पटना केंद्रीय पुल की आवास संख्या 39 हार्डिंग रोड अलॉट किया गया है। ललन सिंह से मिलीं अनंत सिंह की और बेटे मोकामा विधायक और बाहुबली अनंत सिंह का पत्नी नीलम देवी और उनके बेटे अभिषेक और अंकित सिंह ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मुलाकात की। ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब खुद ललन सिंह पटना के बेऊर जेल में बंद हैं। चर्चा है कि दोनों कि दोनों बेटे की पॉलिटिकल ऐंट्री को लेकर नीलम देवी ललन सिंह से मिलने पहुंची। बिहार की सियासत से जुड़े सारे अपडेट्स पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…