ग्रेटर नोएडा में एक सड़क दुर्घटना में औरंगाबाद जिले के 29 वर्षीय प्रवासी मजदूर मुन्ना कुमार की मौत हो गई। मुन्ना बिहार के रफीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहुली पंचायत के चंदौल गांव के निवासी थे। मुन्ना कुमार महेंद्र यादव के पुत्र थे। परिवार में सबसे बड़े होने के कारण उन पर घर की जिम्मेदारी थी। वे रोजगार के सिलसिले में बिहार से ग्रेटर नोएडा आए थे और ‘मोमेज’ नामक कंपनी में सैमसंग मोबाइल के पार्ट्स जोड़ने का काम करते थे। यह घटना बीते मंगलवार शाम की है। मुन्ना ड्यूटी खत्म कर अपने किराए के कमरे की ओर लौट रहे थे। सड़क पार करते समय एक बेकाबू बस ने उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के लगभग 15 घंटे बाद स्थानीय प्रशासन ने परिजनों को मुन्ना की मौत की सूचना दी। उनकी मां सरस्वती देवी और पत्नी किरण देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमॉर्टम के बाद नोएडा पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद एम्बुलेंस के माध्यम से पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव चंदौल लाया गया।