कानपुर के काकादेव इलाके में तमंचे के बल पर दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मारपीट के आरोपी को पकड़ने पहुंचे दरोगा के सामने ही युवक शराब पीने लगा और भागने की कोशिश की। हालात ऐसे बने कि दरोगा को थानेदार से फोर्स भेजने की गुहार लगानी पड़ी। मौके पर मौजूद एक शख्स ने पूरी घटना का VIDEO बना लिया। मामला गुरुवार देर रात की है, लेकिन वीडियो अब सामने आया है। दरअसल, पांडु नगर चौकी के पास वीरु गोस्वामी और फैजान मलिक के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ। फैजान ने तमंचे से वीरू का सिर फोड़ दिया। उसकी कार में भी तोड़फोड़ कर दी। घबराए वीरू ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। दरोगा अजय पांडेय एक सिपाही के साथ बाइक से मौके पर पहुंचे और फैजान को पकड़ लिया। दरोगा के सामने भी फैजान दबंगई दिखाता रहा। वीरू की कार में बैठ गया और शराब पीने लगा। इस दौरान पुलिस वाले उसे काबू में करने की कोशिश करते दिखे। थोड़ी देर बहस के बाद फैजान ने भागने की कोशिश की। दरोगा ने उसे पकड़कर बैठाया तो आरोपी बोला- कितने पैसे चाहिए। बेकाबू होते दबंग को देखकर दरोगा ने थाने में फोन कर फोर्स भेजने की गुहार लगाई। इस दौरान भी आरोपी अकड़ के साथ यह कहता रहा कि मेरी अपने साहब से बात कराओ। 2 तस्वीरें देखिए- अब सिलसिलेवार तरीके से पूरी घटना समझ लीजिए… पुलिस बोली- वीडियो की जांच की जा रही
काकादेव कार्यवाहक थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया- आरोपी फैजान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। तमंचे की बट से मारने की बात गलत है। दोनों पक्षों में नशेबाजी को लेकर विवाद हुआ है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। ———————— ये खबर भी पढ़िए- कानपुर में गार्ड की गोली मारकर हत्या: अलाव में लकड़ी रखने को लेकर विवाद हुआ, साथी गार्ड ने बंदूक से गोली मारी कानपुर में बिल्हौर थाना क्षेत्र के गदनपुर आहार गांव में शुक्रवार देर रात एक मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। निर्माणाधीन महर्षि महेश योगी कृषि विश्वविद्यालय में अलाव में लकड़ियां रखने को लेकर हुए झगड़े में एक सिक्योरिटी गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि साथी सिक्योरिटी गार्ड ने गुस्से में अपनी लाइसेंसी बंदूक से सीने में गोली मार दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पढ़ें पूरी खबर…