करनाल जिले के तरावड़ी क्षेत्र में एक पेपर मिल में काम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मिल में ड्यूटी कर रहे एक कर्मचारी की मशीन में फंसने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हादसा लापरवाही की वजह से हुआ या मशीन में किसी तरह की तकनीकी खराबी थी। जुंडला गेट का रहने वाला था मृतक की पहचान जुंडला गेट करनाल के राजेश के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष बताई जा रही है। वह पिछले कई वर्षों से तरावड़ी की इस पेपर मिल में काम कर रहा था और अनुभवी कर्मचारी माना जाता था। पेपर मिल में शनिवार को रोज की तरह काम चल रहा था। इसी दौरान पेपर कटिंग का काम करते समय राजेश अचानक मशीन की चपेट में आ गया। काम के दौरान मशीन की चपेट में आया मशीन में फंसने से उसका आधा शरीर अंदर चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मिल में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और पूरे प्लांट में हड़कंप की स्थिति बन गई। पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची हादसे की जानकारी मिलते ही मिल प्रबंधन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य जुटाए। मृतक के शरीर को कड़ी मशक्कत के बाद मशीन से बाहर निकाला गया। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव, जांच जारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मशीन की चपेट में आने से राजेश की मौत होना सामने आया है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।