फरीदाबाद के बल्लभगढ़ क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई-वड़ोदरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लाइन पर शनिवार शाम करीब सात बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब ड्यूटी से घर लौट रहे एक युवक की चलती कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि करीब 15 मिनट के भीतर पूरी कार आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जानी नुकसान नहीं हुआ। आईएमटी क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत विकास नामक युवक अपनी आई-20 कार से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था। वह सेक्टर-2 के पास दिल्ली-मुंबई-वड़ोदरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लाइन से होते हुए फरीदाबाद की ओर जा रहा था। इसी दौरान कार के नीचे से अचानक तेज धुआं निकलने लगा। शुरुआत में विकास को इस बात का अंदाजा नहीं हुआ, लेकिन पीछे से आ रहे राहगीरों ने धुआं निकलते देख उसे तुरंत सचेत किया। राहगीरों ने की सूचना पर रोकी कार राहगीरों की सूचना मिलते ही विकास ने सड़क के बीच में ही कार रोक दी और बाहर उतरकर जांच की। तभी इंजन के नीचे से धुआं और तेज हो गया और देखते ही देखते इंजन में आग लग गई। युवक ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दी, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। कुछ ही पलों में पूरी कार तेज लपटों में घिर गई और जलकर राख में तब्दील हो गई। घटना की सूचना मिलने पर अग्रसेन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। शार्ट सर्किट माना जा रहा कारण बल्लभगढ़ के अग्रसेन चौकी इंचार्ज धर्मपाल कुमार ने बताया कि, प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। समय रहते चालक के कार से बाहर निकल जाने और राहगीरों की सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।