BDPO ₹35 हजार रिश्वत लेता रंगेहाथ गिरफ्तार:बिल पास करने के नाम पर मांग रहा था; ब्लॉक समिति चेयरपर्सन के पति ने ACB बुलाई

हरियाणा के रेवाड़ी में ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर (BDPO) को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन के पति की शिकायत पर हुई। आरोप है कि BDPO विकास कार्यों के बिल पास करने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। शिकायत के आधार पर नूंह एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने BDPO को पकड़ लिया। ACB अधिकारियों का कहना है कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। बिल पास नहीं कर रहा था BDPO
रेवाड़ी ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन ममता यादव के पति रविंद्र खोला ने रेवाड़ी के BDPO सौरभ उपाध्याय के खिलाफ नूंह ACB को शिकायत दी थी। शिकायत में बताया कि ब्लॉक में ठेकेदारों द्वारा करवाए गए विकास कार्यों के बिल पेडिंग पड़े थे। ठेकेदार लगातार BDPO सौरभ उपाध्याय के पास बिल पास कराने के लिए जा रहे थे, लेकिन अधिकारी इन्हें पास नहीं कर रहा था। 35 हजार में डील हुई
शिकायत में यह भी कहा गया कि BDPO सौरभ उपाध्याय ने ठेकेदारों से रिश्वत की मांग की। 35 हजार रुपए में दोनों में डील तय हो गई। रविंद्र ने इसके बारे में नूंह ACB टीम को बताया। इसके बाद BDPO को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। गढ़ी बोलनी कार्यालय में ACB ने पकड़ा
BDPO सौरभ ने रविंद्र खोला को शुक्रवार को रिश्वत के 35 हजार रुपए लेकर गढ़ी बोलनी स्थित BDPO कार्यालय बुलाया। यहां दोपहर 12 बजे रविंद्र ने सौरभ को जैसे ही 35 हजार रुपए पकड़ाए तो ACB की टीम ने सौरभ को पकड़ लिया। ACB ने सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *