BJP नेता के बेटे से लॉरेंस गैंग ने मांगी रंगदारी:हिसार में मैसेज भेजकर 2 लाख मांगे, कहा- 2 घंटे में करेंगे फोन

हरियाणा के हिसार में वार्ड नंबर 6 के पूर्व पार्षद एवं BJP नेता उमेद खन्ना के बेटे से लॉरेंस गैंग ने 2 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। बेटा संदीप नगर निगम का कर्मचारी है और वह तहबाजारी टीम का सदस्य है। संदीप ने धमकी की बात पहले अपने पिता उमेद खन्ना को बताई और एचटीएम थाने में इसकी लिखित में शिकायत दी है। आज सुबह करीब 8:6 बजे संदीप के वॉट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज मिला है। इससे पूरा परिवार डरा हुआ है। पूर्व पार्षद उमेद खन्ना का कहना है कि वह अभी इस बारे में कुछ नहीं बता सकते। वहीं पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस संबंधित मोबाइल नंबर को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। बता दें कि हिसार में इससे पहले भी बदमाशों के गैंग के रंगदारी और फिरौती की मांग कर चुके हैं। उमेद खन्ना हिसार के वार्ड नंबर 6 से पार्षद रह चुके हैं। उन्होंने पूर्व सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा ज्वाइन की थी। लॉरेंस गैंग द्वारा भेजा गया मैसेज हूबहू पढ़े शाम से पहले 2 लाख रुपए का इंतजाम कर ले ज्यादा बात नहीं करेंगे, नहीं तो याद रखना पहले तेरा परिवार फिर तू सुरक्षित नहीं रहे चाहे पुलिस के पास कंप्लेंट कर दे या कहीं कर दे। लॉरेंस (बिश्नोई गैंग)। मोबाइल खोलो यू ट्यूब पर देख लॉरेंस गैंग क्या है ? 2 घंटे फोन करेंगे। वार्ड 6 से पत्नी ने BJP की टिकट पर लड़ा था चुनाव
उमेद खन्ना 2018 में निर्दलीय पार्षद चुने गए थे। इसके बाद वह BJP में शामिल हो गए थे। वह पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के करीबी माने जाते हैं। अबकी बार उनका वार्ड महिला वार्ड के लिए आरक्षित हो गया तो उन्होंने अपने स्थान पर 2024 में अपनी पत्नी सुमित्रा खन्ना को चुनाव लड़वाया था मगर वह चुनाव हार गई। मंत्री रणबीर गंगवा खुद चुनाव कैंपेन करने इनके वार्ड में आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *