हरियाणा में कैथल के चीका में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 50 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में BJP पार्षद को गिरफ्तार किया है। जितेंद्र कुमार चीका नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 से पार्षद है। आरोपी ने पूछताछ में दो और पार्षदों के नाम का कबूलनामा किया है। इनसे भी ACB जल्द ही पूछताछ करेगी। साथ ही गिरफ्तार किए गए आरोपी पार्षद के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अब सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, क्या है पूरा मामला… इंस्पेक्टर बोले- सभी से होगी पूछताछ
ACB के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा गया है। जो अन्य लोग इसमें शामिल हैं, उनसे भी पूछताछ की जाएगी। अगर पूछताछ के दौरान कोई तथ्य ऐसा मिला कि वे भी इसमें शामिल थे तो उनको भी गिरफ्तार कर रिमांड लिया जाएगा।