BSP प्रत्याशी ने हाथी पर सवार होकर किया नामांकन:कैमूर के चैनपुर विधानसभा से भान सिंह ने दाखिल किया पर्चा, बोले- अब असली विकास होगा

कैमूर में BSP प्रत्याशी धीरज कुमार सिंह उर्फ भान सिंह ने शनिवार को कैमूर के भभुआ अनुमंडल कार्यालय में चैनपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। वे इस दौरान हाथी पर सवार होकर अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल तक पहुंचे, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण हो गया। नामांकन के बाद भान सिंह ने कहा कि अब तक इस विधानसभा से जितने भी नेता जीतकर मंत्री बने, उन्होंने केवल सायरन बजाने का काम किया। उन्होंने आरोप लगाया कि विकास सिर्फ कागजों और होर्डिंग तक ही सीमित रहा। ‘जनता को झूठे वादों की नहीं, ठोस काम की आवश्यकता’ भान सिंह ने खुद को विधानसभा का बेटा बताते हुए कहा कि वे यहां की समस्याओं को अच्छी तरह जानते हैं। उन्होंने जोर दिया कि जनता को अब झूठे वादों की नहीं, बल्कि ठोस काम की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि चैनपुर विधानसभा की कई पंचायतों में आज भी लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। आठ पंचायतों में पानी की कमी और ठप पड़े विकास कार्यों के कारण लोग वोट बहिष्कार की बात करते हैं। रोजगार, सिंचाई और सुरक्षा पर देंगे ध्यान बसपा प्रत्याशी ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि वे युवाओं के रोजगार, किसानों की सिंचाई व्यवस्था और लोगों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने उन नेताओं पर भी निशाना साधा जिन्हें जनता ने दो या तीन बार मौका दिया, लेकिन उन्होंने जनता से गद्दारी की। भान सिंह ने कहा कि उन नेताओं ने केवल सायरन बजाया, न सड़कें बनीं, न मेडिकल कॉलेज और न ही रोजगार मिला। उन्होंने दावा किया कि जनता अब सब समझ चुकी है और बदलाव तय है। मजबूती से चुनाव लड़ेगी उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बहुजन समाज पार्टी चैनपुर में मजबूती से चुनाव लड़ेगी और इस बार जनता BSP को अपना आशीर्वाद देगी। नामांकन से पहले, भान सिंह पटेल कॉलेज छात्रावास से हाथी पर बैठकर जुलूस की शक्ल में निकले थे, जिसे देखने के लिए राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *