CBSE कौशल प्रदर्शनी में 42 स्कूलों ने लिया हिस्सा:प्रयागराज में हुआ आयोजन, 21वीं सदी के कौशल और करियर विकल्पों पर हुई चर्चा

प्रयागराज के टैगोर पब्लिक स्कूल में मंगलवार को क्षेत्रीय स्तरीय सीबीएसई कौशल प्रदर्शनी एवं मार्गदर्शन महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें प्रयागराज और लखनऊ क्षेत्रों के लगभग 42 स्कूलों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन सीबीएसई के कौशल शिक्षा विभाग के अवर सचिव राजीव पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि राजीव पांडे ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान में भारत में केवल 5 प्रतिशत युवा कार्यबल ही कुशल है। उन्होंने विद्यार्थियों को 21वीं सदी के कौशल जैसे संचार, सहयोग, आलोचनात्मक और रचनात्मक सोच, तथा उद्यमशीलता से स्वयं को सुसज्जित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।मार्गदर्शन महोत्सव का संचालन तीन विशेषज्ञ वक्ताओं ने किया। इनमें अंकिता सिंह (वॉयस ओवर आर्टिस्ट एवं कम्युनिकेशन एक्सपर्ट), स्वामीनाथ सचदेवा (मुख्य खाता प्रबंधक, बरलिंगटन इंग्लिश, नई दिल्ली) और गौरव तनेजा (उपाध्यक्ष, स्ट्रैटेजी एंड ग्रोथ, लाइफोलॉजी फाउंडेशन, दुबई) शामिल थे।इन विशेषज्ञों ने छात्रों को संचार कौशल, करियर के अवसरों, उद्योग के रुझानों और आत्म-विकास से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। सत्रों के दौरान प्रभावी संचार, उत्कृष्टता, टीमवर्क और अपरंपरागत करियर विकल्पों पर विशेष चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में लखनऊ और प्रयागराज क्षेत्र के सीबीएसई से संबद्ध 42 विद्यालयों के छात्रों ने कुल 98 प्रदर्शनियाँ और परियोजनाएँ प्रस्तुत कीं। इनमें एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स, बैंकिंग, स्वास्थ्य, सौंदर्य एवं कल्याण, आतिथ्य एवं पर्यटन, ऊर्जा उत्पादन और कृषि जैसे विविध विषय शामिल थे। विशेषज्ञों ने इन परियोजनाओं का मूल्यांकन किया और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को अगले स्तर के लिए चुना।प्रदर्शनी ने छात्रों को आलोचनात्मक सोच, संचार और अनुकूलनशीलता जैसे आवश्यक कौशल विकसित करने का अवसर दिया। शिक्षकों और छात्रों दोनों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस प्रदर्शनी ने छात्रों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें 21वीं सदी के कौशलों से सशक्त कर उनके भविष्य की राह प्रशस्त की।इस अवसर पर प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी ने मुख्य अतिथि, अतिथि वक्ताओं, प्रबंध समिति के सदस्यों, शिक्षकों और प्रतिभागी छात्रों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *